खुबसूरत सा वो पल था,
पर क्या करें वो कल था।।-
Devesh Dhanuk
22 Followers · 15 Following
Shivpuri M.P. India
Joined 22 August 2019
19 MAY 2022 AT 17:56
ना किसी से कोई ईर्ष्या ना किसी से कोई होड़,
हमारी अपनी मंजिलें हमारी अपनी दौड़।।-
3 FEB 2022 AT 10:51
ना मेरी आवाज़ हमेशा गूंजेगी,ना सुनने के लिए हमेशा तुम होगे,
तिनका तिनका पड़ा मिलूंगा मैं भी कहीं, कहीं पर रेशा-रेशा तुम होगे,
जैसे सूखे फूल पड़े हों पन्नो में, गए दिनों की एक निशानी हो जाएंगे,
आखिर में सब कहानी हो जाएंगे।
#Copied-
23 DEC 2021 AT 19:58
जिंदगी में ऐसा उसूल बनाओ जो जैसा है,
उसे उसी भाषा में समझाओ.....-
13 OCT 2021 AT 13:00
टेक्नोलॉजी के जमाने में सब कुछ बदला है पहले जो "कट्टी" हुआ करती थी
अब उसे "Block" के नाम से जाना जाता है .....-