single malt & single grain whiskies
of a fine blended scotch whiskey!-
बदमस्त हैं, मनमौजी हैं, चौफेरे हैं
घड़ी भर तेरे, पल भर मेरे हैं।
ब-मुश्किल यक़ीं कर फरेबी बादलों का
ये बाहर से महीन, अंदर से घनेरे हैं।।-
Writing-Thinking-Writing
or
Thinking-Writing-Thinking
Intoxicating either way!-
नादान हसास मन और रवां हुआ जाए
झूम उठता है अनायास ही फकीर बनकर
गोया हर टीस राग-ए-सूफियाना हुई जाए-
मन के पास सभी उपाय
यह मन को कौन बतलाये
बरसी बूंदें मेघ बनें
कछु मेघ समझ ना पाए
बूंदें खोजन आवारा सा
झट परदेश उड़ जाये
बस मन ही मन से द्वंद्व करे
बात बेबात निस्सहाय
लागे मन मन के गले तो
मन के पास सभी उपाय-
अब के बरसात भी तन्हा सी है
मौसम सी है बस लम्हा सी है
बूंदें बरस रही गोया बारिश सी नहीं है
गीली मिट्टी है खूशबू सौंधी सी नहीं है
अब के बरसात भी बस रात सी है
हजारों जज्बात मगर तन्हा सी है
मौसम सी है बस लम्हा सी है
अब के बरसात भी तन्हा सी है-
दुष्कर तो मंजिल है
उम्र से लम्बे रास्ते कब कम होते हैं
कभी हमराह होकर कभी स्वराह हो कर
कभी जिंदगी की धूप में कभी रिश्तों की चांदनी में
रास्ता मिल ही जाता है
-
द्वंदताओं को छानते रहिए
खुशी से हंसी का मिलन न हो कम
फसलें संबंधों की लहलहाते रहिए
चित्त होने न पाये बरबस ही अचित्त
बस चेतना को मांजते रहिए-