था कोई जो मेरे दिल को ज़ख्म दे गया...
ज़िन्दगी भर रोने की कसम दे गया...
लाखों फूलों में से एक फूल चुना था...
जो काँटो से भी गहरा ज़ख्म दे गया....-
Devendra Kumar
(Devendra Kumar)
65 Followers · 8 Following
Loyalty is Love
Joined 5 July 2019
30 MAY AT 7:58
26 MAY AT 21:12
मेरी तो फितरत में ही था माफ करना, पर
वो गलती करते - करते गुनाह कर गए।।-
21 MAY AT 7:45
इज़हार करूं भी तो कैसे उसे,
न जाने कितनों ने कहा होगा कि,
मैं प्यार करता हूं तुमसे.-
21 MAY AT 0:10
मुझमें भरोसे की नींव तहस नहस हो चुकी है...
जो तुम भरोसे के काबिल हो... तो साबित करो...-
17 APR AT 8:19
चलो जाओ भी अब जी लेंगे
पर सच कहों मज़बूरी हैं क्या
मुझे ये कहानी ओर लिखनी हैं
तुम्हारें हिसाब से पूरी है क्या..?-
30 MAR AT 19:28
तुम्हें जो मिला हैं वो किसी ने खोया होगा
जिसके साथ मुस्कुराते हो कोई उसके लिए रोया होगा
हर कोई हारा हैं यहाँ मोहब्बत में यारों
जिसके साथ यादें बना रहे हो
कोई उसकी याद लेके सोया होगा।।-