चलो जाओ भी अब जी लेंगे
पर सच कहों मज़बूरी हैं क्या
मुझे ये कहानी ओर लिखनी हैं
तुम्हारें हिसाब से पूरी है क्या..?-
Devendra Kumar
(Devendra Kumar)
65 Followers · 8 Following
Loyalty is Love
Joined 5 July 2019
17 APR AT 8:19
30 MAR AT 19:28
तुम्हें जो मिला हैं वो किसी ने खोया होगा
जिसके साथ मुस्कुराते हो कोई उसके लिए रोया होगा
हर कोई हारा हैं यहाँ मोहब्बत में यारों
जिसके साथ यादें बना रहे हो
कोई उसकी याद लेके सोया होगा।।-
3 MAR AT 16:36
हम भी सताने पे आए तो क्या होगा...
तुम्हारा दिल दुखाने पे आए तो क्या होगा...
हमें बदनाम करते फिरते हो अपनी महफ़िल में..
अगर हम सच बताने पे आए तो क्या होगा..।-
3 MAR AT 15:20
मेरी दुनिया उजड़ गई इसमें,
तुम इसे हादसा समझते हो।
आख़िरी रास्ता तो बाकी है,
आख़िरी रास्ता समझते हों ।।-
3 MAR AT 13:48
झूठ कहते हैं लोग कि संगत का असर होता हैं
मैंने कभी, काँटो को महकते नहीं देखा।-