जख्म भी जरूरी हैं सीने में,
वरना बाँसुरी बाँस का तुकड़ा ही रह जाएगी।-
Inside and insight
"हाँ वो टेढ़ा है"
हाँ वो सीधा नहीं है,
हाँ वो टेढ़ा है।
हाँ ठीक मोहल्लो की गलियों की तरह,
हाँ नहीं है वो ट्रेन की पटरियों सा सीधा।
हाँ पर चलता हैं वो सब को साथ लेकर,
हाँ सीधा होना उसे गवारा नहीं।
हाँ वो सब का है,
हाँ सब उसके है, क्यों कि वी टेढ़ा है।
-
अब इसे और ले कर नहीं चला जा सकता,
बड़ा भारी सा हो गया देखते देखते।-
वैश्या को सब वैश्या दिखै।
साधू को सब संत।।
जा की जितनी सोच है।
उसके उतने परसंग।।-
तेरा चुप रहना मेरे जहन में क्या बैठ गया,
इतनी आवाजें तुझे दी की गला बैठ गया,
यू नहीं है कि फकत में ही उसे चाहता हूं,
जो भी उस पेड़ की छांव में गया बैठ गया,
उसकी मर्जी जिसे चाहे पास बैठा ले अपने,
इसमें क्या लड़ना की फला मेरी जगह बैठ गया।-
वो खो सा गया, वो मिल नहीं रहा।
मार दिया तुमनें, या आगवा कर रखा।-
मिट्टी की पगडंडी मे फिसलने का डर,
पक्की सड़क मे तेज़ रफ्तार वाहन से मरने का,
ये जिंदगी है जनाब यहा चलना तो पडे़गा।-