मोहब्बत में हमने उसे खुदा कह डाला ,
उसने जवाब दिया -
"खुदा किसी एक का थोड़े ही होता है" !!-
Devendra Rajput ✳️
(Devendra Rjpt💕)
1.0k Followers · 2.1k Following
वो क्या है ना ↪maths से पढ़ रहे हैं, तो ↪bio में interest नहीं रहा कभी। 😎
🔸insta I'd - ... read more
🔸insta I'd - ... read more
Joined 8 May 2019
21 JUN 2021 AT 18:12
20 JUN 2021 AT 22:53
वक्त बेवक्त के ख्याल जैसे ,
आती जाती लहरों के मलाल जैसे ।
जिसका मिला ना कोई हल कभी ,
तुम रहे हमेशा एक सवाल जैसे !!-
23 FEB 2021 AT 18:16
किसी प्रश्न को अच्छी तरह से समझ लेना ही,
उसका आधा उत्तर होता है।-
18 FEB 2021 AT 0:26
अफवाहें सुनकर बदनाम मत करिएगा ,
समझना है तो एक बार मुलाकात जरूर करिएगा ।।-
14 FEB 2021 AT 10:03
वेलेंटाइन को आज महबूब से मिलने, लेकर जो फूल गए ।
समझ नहीं आ रहा, पुलवामा को कैसे वो भूल गए।।-
14 FEB 2021 AT 0:06
महफ़िल महफ़िल भटकने से अच्छा है दिल ना लगाओ।
मिल जाएंगे राह मे अजनबी मुसाफिर घर से बाहर तो आओ ।।-
18 JUL 2020 AT 22:50
नहीं रहता मै अब ,
अपने पुराने ठिकानों पर ।
जब रहा नहीं भरोसा खुद पर,
तो करे कैसे अब बेगानों पर ।।-
3 APR 2020 AT 22:56
रात के इस हल्के उजाले में,
तेरे समय का इख्तियार करता हूं।
कहना तो कुछ नहीं है लेकिन ,
अमावस को भी चांद का इंतजार करता हूं।।-