मैंने रुक जाने की आस में,
तेरी पलकों पर इंतज़ार देखा है,
मैंने अंजान गुज़रते रास्ते को
तेरा रास्ता पूछता देखा है|
-
I write
To feel some emotions inside
To talk some silence out
To listen to my unspoken heart
To see myself inside out
To touch something beautiful
And to make myself believe in love, again.
Everyone have their way of dealing with things,
I write!
-
उन बातों का कुछ वजूद था क्या
जो तुमने मुझसे की थी
या बस एक धुआँ था सब
खामोशी को छुपाता,
खामोश..
तब भी
और अब भी।
-
Those afraid of falling in love again never got the closure with the first one!
-
कैसे थाम लें किसी और का हाथ
कभी वो तन्हा मिल गए
तो क्या जवाब देंगे उन्हें।
-
सिर्फ यादों की बात नही हैं,
ये जो तुम्हारी खुश्बू है ना
जो तुम्हारे जाने के बाद भी
मेरे साथ रह जाती है
कभी मेरे कपड़ो में
कभी ओठों पर
और कभी ज़हन में
अब इनसे भी इबाब पाना
मुमकिन नहीं लगता।
-
That random smile of mine
On a random thought of yours,
Is like a full moon shining
On a neighbouring star.
-