I relise that sometime,
One sided love is waste of time,
Because,
You are giving 100 percent,
But ,
Other one not even intrested....-
I am a student.
I write love quotes based on real... read more
हर हकीकत को कहानी में नहीं पिरोया जा सकता ,
हर का की जिंदगी एक नई कहानी बयां करती है।-
Journey is the way to
connect with new people
who will become friends
and so on .....-
कभी कभी सोचता हु,
कि ये अल्फाज़
ना जाने क्या - क्या बया करती है,
जब मन करता है,
तब समय नहीं लिखने का,
और जब समय है,
तो अल्फाज़ नहीं लिखने को,
तो आज सोच की क्यों न,
अपने मन को ही लिख दु,
ना जाने कहाँ है ,
ये मेरी खुशी,
ना दिन में चैन है,
ना रात में सुकून,
ना किसी से इश्क़ है,
ना किसी चीज का जुनून,
फिर भी ना जाने क्यों,
तन्हा सा महसूस करता हु,
अपनी बात नहीं बया कर पता हु,
ना जाने मे कहाँ गुम सा हो गया हु,
कभी पढ़ लेता हु,
तो कभी खेल लेता हु,
और दोस्त मिले तो घूम लेता हु,
फिर भी तन्हाई सा महसूस करता हु,
ना कोई दुआ काम आती है,
ना कोई झाड़ - फूक,
बस खोया सा रहता हु,
मे ना जाने कहाँ घूम हु।-
सब समय, मेहनत और दिमाग का खेल है,
नहीं तो कमाता एक बिखरी भी है,
और एक व्यापारी भी,
बस दिमाग का खेल है,
अगर दिमाग हो तो ,
बिखरी भी व्यापारी बन सकता है।-
चाहत ना जाने क्या क्या करवाती है,
कभी यहाँ तो कभी वहाँ ले जाती है।-
यू ही सफर मे निकल पड़ता हु मैं,
उदास सी हो गई ये सारी ज़िंदगी है,
बेवजह ही हम बड़े हो गए,
काश हम बच्चे होते अपने क्लास के।-
No person have same life
People work and upgrade there
Lifestyle by working hard
Not be taking rest.-
यूँ शायरी लिखते लिखते,
ना जाने तूने कब मुझे देख लिया।
पागल था ये दिल किसी के प्यार में,
ना जाने कब ये तेरा हो गया।-