यहां हर एक में मिले
रावण, राम, कृष्णा!!🙏
तू देख सके तो देख
मिले जब रावण तुझ में
तो झांक मिले राम जैसा सत्य भी तुझमें
तू झाँक
अगर तू ढूंढें प्रेम हर एक में तो मिले
तुझे वो प्रेम जो है तुझ में ।।
बस तू देख हर एक सत्य खुद में
तो मिले तुझे महाकाल जैसा स्वर्ग
तुझमें!!
Akansha bhardwaj-
लगता है किसी की दुआ कुबूल हो रही है
श्याद इसलिए ही मैं , अधूरी जी रही हूं।।-
अब तुझे देखना पसंद नहीं मुझे
अब तू वो नही जो मुझे सुकून दे।।-
हर मोड़ पर मोहब्बत बदलती है दुनियां
फिर ना जानें क्यों तरसती है ये दुनियां
यहां हर मोड़ पर है महखाने
जानें क्यों फिर मोहब्बत का घूंट भर्ती है ये दुनिया।।
-
जो डर रोक ले अपनो का रास्ता
फिर वो प्यार नही वो सौदा है उनके सपनों का!!-
अगर तुम बनोगे हमदर्द तो दूर कोन जाना चाहेगा
अगर तुम बनोगे दर्द तो पास कोन रहना चाहेगा।।-
पुराने साल के साथ पुरानी यादों को अलविदा
नए साल के साथ नए लोगों का शुक्रिया।।-
अपनी कहानी के क़िरदार बनो
दूसरों की कहानी के क़िरदार तो कई हैं
तुम अपनी कहानी संभालो
दूसरों की कहानी में तो दर्द कई हैं।।-
I don't need sympathy...
मुझे लगता है बस कोई मेरी बात सुन ले!!-
ज़िंदगी सबके लिए अलग रास्ते चुनती है...
लेकिन जब उस रास्ते पर आपको कुछ देती
है तो उस से पहले तुमसे तुम्हारी सबसे किमती चीज़ लेती है।।-