Cat is the jungle
Animal worth to mingle
Dog may not do so
Because enemy throughout the cosmos
U wonder whats with the kitty
Rest assured it's not nature's liability
U wish they were friends
Yawning and playing like boon companions
- Devang Badiyani-
I watched a great movie on databases the other day....
I can't wait for the SQL ( sequel )-
काटें तो ज़िंदगी मैं आने हि थे ,
फूल गुलाब का जो चुन लिया हमने ।-
अपनी मोजो को रवानी पर न इतराओ अभी ,
लड़खड़ा कर हम पार भी हो सकते हैं ।
db
Credit :lazzateishq-
मुझे उदास कर गए हो खुश रहो ,
मेरे मिजाज़ पे गए हो खुश रहो ,
मेरे लिए न रुक सके तो क्या हुआ ,
जहां कही ठहर गए हो खुश रहो ।
db
Credit :Alhad-
दोपहर तक बिक गया बाजार में एक एक झूठ ,
शाम तक बैठे रहे हम अपनी सच्चाई लिए ।
— % &-
प्यार का दिन मुबारक हो ,
इश्क का इजहार मुबारक हो ,
पूरी हो तुम्हारी कहानी आज के दिन ,
या फिर एक अधूरा किस्सा मुबारक हो l
— % &-
जहां देखो वहां इश्क के बीमार बैठे हैं,
हजारों मर गए लाखों तैयार बैठे हैं,
करके अपनी जिंदगी बर्बाद बैठे हैं,
और कहते हैं नौकरी की दुआ करो बेरोजगार बैठे हैं .
db
Credit : @gulzar.ki.shayari— % &-
अच्छी सूरत को सजने की जरूरत क्या है ,
सादगी में भी क़यामत की अदा होती है .
db
Credit : Nusrat— % &-