बता देना सबको की मैं मतलबी बड़ा था..
हर बड़े मकाम में तन्हा ही खड़ा था.
मेरा सब बुरा भी कहना, सब अच्छा भी बताना.
की मैं जाऊ इस दुनियां से तो मेरी दांस्ता सुनाना...-
वैसे लिखने की बात तो नही, पर लिख कर बताने दोगी क्या..
की एक आस बसर करती हैं तुझमें,थोड़ा सा निभा दोगी क्या..
कुछ कहना है तुमसे, बिन कहे आँखों से समझाने दोगी क्या...
वैसे लिखने की बात तो नही पर लिखने दोगी क्या....😊-
जो बीत गया हैं, अब वो दौर ना आएगा,
इस दिल मे सिवा तेरे कोई और ना आएगा,
पीछे छूट गया है सब, अब कुछ कर्ज़ चुकानी हैं
जिंदगी और कुछ भी नही तेरी मेरी कहानी हैं.....
Ks.
-
अपनी खामोशियों में
जो कहानिया मुस्कुरा कर छुपा देते हैं
किसी रोज वो कहानियां सुनाएंगे तुम्हे..-
Every life is unique in it's own way...
Because It has to be experience Individual..-
अभी तो यहाँ पर मुझे बहोत कुछ पढ़ना हैं...
कुछ किताबे
कुछ लोग
और
कुछ आँखे......-
जिस तरह दीप उज्वलित करके अंधेरा भगाते हैं
और घर,गली,मोहल्ले एवं जग को प्रकाशित करते हैं
उसी तरह एक छोटा सा प्रयाश अपने अंदर भी करे...
इस दीवाली सकरात्मतक विचारों से मन और
व्यक्तित्व को रोशन करें..
दुसरो की मदद करे खुश रहे स्वस्थ रहे...-
त्याग दी सब ख्वाहिशें
कुछ अलग करने के लिए...
'राम' ने खोया बहुत कुछ
श्री राम बनने के लिए....
विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं...-