तन सुपारी , मन इलायची , चलो पान जमाते हैं ...
शाम सुहानी , रात बेगानी , चलो घाट घूम आते है ...,
दिल गाजीपुरी , जान बनारस चलो इसमें खो जाते हैं...-
सीख कर गयी हो मोहब्बत मुझसे,
जिस से भी करना बेमिसाल करना।।
हम सोच रहे थे कि आज तक सिंगल क्यू है
अब जा के पता लगा कि पगली जादू टोना कर रखी है
😂😂😂😂-
मैं उस अनपढ़ पगली से प्यार कर बैठा
और प्रेम पत्र दे दिया.
और उसने खत अपने बापू को दे कर कहा
बाबूजी बिजली बिल आया है।।।-
हम तो उस पगली के दिवाने है जो घर बुला कर बोली,
I LOVE YOU JAAN
हम भी कहा चुप रहने वाले हमने भी बोल दिया ,
LOVE YOU TOO JANU
उसके बाद पूरा दिन घर का काम कराया हमसे....-
किसी शायर ने अंतिम यात्रा का क्या खूब वर्णन किया है.
था मैं नींद में और मुझे इतना सजाया जा रहा था.
बड़े प्यार से मुझे नहलाया जा रहा था.
ना जाने था वो कौन सा अजब खेल मेरे घर में.
बच्चो की तरह मुझे कंधे पर उठाया जा रहा था.
था पास मेरा हर अपना उस वक़्त.
फिर भी मैं हर किसी के मन से भुलाया जा रहा था.
जो कभी देखते भी न थे मोहब्बत की निगाहों से.
उनके दिल से भी प्यार मुझ पर लुटाया जा रहा था.
मालूम नही क्यों हैरान था हर कोई मुझे सोते हुए देख कर.
जोर-जोर से रोकर मुझे जगाया जा रहा था.
काँप उठी मेरी रूह वो मंज़र देख कर.
जहाँ मुझे हमेशा के लिए सुलाया जा रहा था.
मोहब्बत की इन्तहा थी जिन दिलों में मेरे लिए.
उन्हीं दिलों के हाथों,आज मैं जलाया जा रहा था!!!
👌 लाजवाब लाईनें👌
इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता,
लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं।
"और कितना वक़्त लगेगा"-
अकेले हम ही शामिल नहीं है इस जुल्म में पगली
नज़रें जब भी मिली थी दांत तोहु चिहरले रहलू।।-
🌹जुल्फ देखी या नजरों ने घटा देखी है , लुट गया वो जिसने भी तेरी अदा देखी है........
अपने चेहरे को अब हमसे ना छुपाना , मुद्दतों बाद इस मरीज ने दवा देखी है........✍🏻-
खुश रहना तो हमने भी सीख लिया था उनके बगैर,
मुद्द्त बाद उन्होंने हाल पूछ के फिर बेहाल कर दिया..!-
(भूमिहार)
आज हवाओ मे कुछ अलग सी बात नज़र आती है,
मैं जब चाँद को देखता हूँ वो रात नज़र आती है ।
खैर पाना चाहता हूँ तुम्हें जिंदगी भर के लिए,
पर क्या करुँ तुम्हारे बाप को मेरी जात नज़र आती है।।-