अपना सा लगता था
अब तक सब कुछ
अब अपने घर में भी
किसी दूसरे के लगते हैं हम..😌-
◆ क्या करोगे मेरे बारे में जानकर .
छोटी सी ज़िन्दगी की लम्बी सी कहा... read more
दुनिया को जो चाहिए वो मुझ से नही होगा
समझौता कोई ख़्वाब के बदले नही होगा ।।-
इस जनम में नहीं हर जनम में करना है
गर इश्क़♥️ गुनाह है तो ये गुनाह करना है..😍-
आज ढलते हुए सूरज को देखकर
औकात से बड़े हो गए हैं मेरे साये ..
कल फिर सूरज निकलेगा
फिर पांव तले रौंद दूंगा इन परछाइयों को..-
Aaj kal to yahi h janab
Halat marne ki
Or chahat kuchh karne ki..-
अब तक की जिंदगी में
सुना तो बहुत कुछ है मैंने
पर जो सबसे अच्छा सुना
वो सिर्फ मेरी बेटी की आवाज है...😘-
आज निकाले कुछ लम्हे खुद के लिए
तो लबों पे तुम्हारी बात आ गई
कहीं मोहब्बत नाराज हुई
कहीं मात खा गई
जब राजी हुए दोनों
तो बीच में जात आ गई...-
चार दिन की ज़िन्दगी
मैं किस से कतरा के चलूँ
ख़ाक हूं मैं ख़ाक पर क्या
ख़ाक इतरा के चलूं....-
एक तेरा ही तसव्वुर है 🤔
जो छीन लेता है. . .सुकून 😍
वरना जमाने की क्या औकात 👊
जो दिल ♥️ को हिला सके ....-
नया साल है नया बवाल है
इस नए साल में कुछ तो लोग कहेंगे
बिना कहे साले..जिंदा कैसे रहेंगे...-