दुनिया को हकीकत मेरी पता कुछ भी नहीं .. इल्जाम हजारों हैं और खता कुछ भी नहीं .. मेरे दिल में क्या है पढ़ ना सकोगे .. सारे पन्ने भरे हैं और लिखा कुछ भी नहीं ... !!!
-
मैं रास्ते बदलता नहीं हूं बनाता हूं😎
🌞 *प्रभात-वंदन* 🌞
*सौभाग्य और वैभव*
*के पर्व " धनतेरस "**की शुभकामनाए*
*व*
*आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान्*
*धन्वन्तरि जयंती व राष्ट्रीय आयुर्वेद*
*दिवस की बधाई*
*┈┅━❀꧁ © ꧂❀━┅┈* ‼️ *प्रसन्न रहिए सुरक्षित रहिए* ‼️
🌺 शुभेक्षु :- समस्त स्टाप ख्याति मिनरल्स 💐
🌸🙏🏻🌸-
अगर रिश्ता निभाना हो तो कुछ बातों को नजरअंदाज करना भी सीखो
हर बहस में जीतने की कोशिश करने वाले अक्सर रिश्ते हार जाते हैं .. !!
-
पता है✋
शौक उनके अक्सर काम हो जाते है🙂
जो कम उम्र में ही जिम्मेदार हो जाते है ।।😇
-
मेरे साथ बैठ कर
वक्त भी रोया एक दिन
बोला बंदा तू ठीक है
मै ही खराब चल रहा हूँ .. !!
Good morning-
इस मतलबी दुनिया 🌍में श्री कृष्ण जैसा साथी 👨❤️👨तो मिलना बहुत दूर है ।।
पर
कर्ण 🫂का तलाश जरूर करना ।।
-
कुदरत के खिलाफ “ गुनाह ' तो हुए है हम सभी से , वरना “ गंगाजल ' के बजाय “ अल्कोहल ” से हाथ धोने ना पड़ते ।
कोई तो “ जुर्म " था जिसमें हम सभी “ शामिल ” थे , तभी तो “ हर ” शख्स “ मुंह छिपाए ” घूम रहा है
😭-
अनुभव उम्र से नहीं ,
परिस्थितियों का सामना करने से आता है ...
रिश्ते में गहराई सिर्फ़ उतनी ही अच्छी हैं ; जिसमें स्वाभिमान गिरवी रखने की ज़रुरत ना पड़े //
{Good morning}-
औकात में नही होता जिसके तारीफ करना ,,, अक्सर वही लोग आपकी बुराई करते हैं . !i
ना बुराई में उलझ जाना ना अच्छाई में उलझ जाना सिर्फ अपना कर्म करते जाना ।-