तकदीर के
पन्ने खाली हैं ..
ओर भरे हैं हाथ लकीरों से....….!
-
इज्जते, शोहरते, चाहते, उलफ्ते
कोई भी चीज दुनिया में नहीं रहती।।
आज में हू जहां कल कोई और था।
ये भी एक दौर था वो भी एक दौर था।।-
झुकी झुकी सी नज़र ,बेकरार हैं कि नही
दबा दबा सा सही,दिल में प्यार है के नही
तू अपने दिल की जवान धडकनो को गिन के बता मेरी तरह तेरा दिल बेकरार है के नही
वो पल जिस में मोहब्बत जवान होती है
उस पल का तुझे इन्तजार है के नही
तेरी उम्मीद पे ठुकरा रहा हु दुनिया को
तूझे भी अपने पे ये ऐतबार है के नही-
"सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नही,
मेरी कोशिश हे कि ये सूरत बदलनी चाहिए।
मेरे सीने में नही तो तेरे सीने में सही,
हो कही भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।"-
Everything is easy
When you are busy
But nothing is easy
When you are lazy-
The stupid speak of the past,the wise of the present, fools of the future !
-
मुख़्तसर ही सही कोई मुलाक़ात ले
आओ,
मौसम हम ले आए, तुम बरसात ले
आओ ।।-
अपनी खुदी को करले बुलन्द
इतना की
खुदा खूद पूछे बता बन्दे तेरी
रजा क्या हैं !!-
पसीने की स्याही से जो लिखते है
अपने इरादों को,
उनके मुकद्दर के पन्ने
कभी कोरे नही हुआ करते।-
शर्त लगी थी खुशी को एक अल्फ़ाज़ में
लिखने की
लोग किताबे ढूंढते रह गए हमने
दोस्त लिख दिया ...!-