देव   (देव)
62 Followers · 22 Following

Joined 11 June 2019


Joined 11 June 2019
1 JUL 2021 AT 1:17

थकान सी होने लगी है
खुद को तलाशते-तलाशते,
एक ठहराव चाहिए
अब खुद को ढूंढने के लिये!!


-


25 MAY 2020 AT 10:15

कुछ दिल की मजबूरियां थी,
कुछ किस्मत के मारे थे,
साथ वो भी छोड़ गये,
जो जान से प्यारे थे।💕

-


4 MAY 2020 AT 20:42

जब तक जियो,
आजाद
जियो।

-


3 MAY 2020 AT 0:06

रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी..,

रह जाओगे जब तन्हा...बहुत काम आयेंगे हम...!!💔

-


3 MAY 2020 AT 0:04

#सब कुछ पा लिया तुमसे इश्क करके...💞💞
कुछ रह गया तो वो बस,,
तुम हो ..🤵

-


23 APR 2020 AT 23:20

शिकायतें तो बेवजह हैं इश्क में,
कब,कहां किसकी पूरी होती है इच्छायें।
राधा,मीरा,हीर-रांझा,लैला-मजनू
सबने खो दिया खुद को किसी और को पाने😥

-


23 APR 2020 AT 23:06

आज भी उस दीवाने की
एक दीवानी है
इक याद पुरानी ऐ
तेरी मेरी कहानी ऐ
बारिश ना समझी तू
अँखियाँ दा पानी ऐ...😭

-


21 APR 2020 AT 10:35

हँस के बोला करो बुलाया करो
आप का घर है आया जाया करो

मुस्कुराहट है हुस्न का ज़ेवर
मुस्कुराना ना भूल जाया करो

हद से बढ़कर हसीन लगते हो
झूठी क़स्में ज़रूर खाया करो

-


11 APR 2020 AT 23:29

उसके जाने के साथ ही,नींदें भी रुठ गयी।
बेशक तू लाजबाब थी;
न जीने का शौक,न मरने का ग़म।।😭
_____self

-


11 APR 2020 AT 23:23

लोग तो बस बिछड़ने के लिये आते हैं,
जिंदगी में
मौत से बेहतर जीवनसाथी कोई दूसरा नहीं।।
_______self

-


Fetching देव Quotes