थकान सी होने लगी है
खुद को तलाशते-तलाशते,
एक ठहराव चाहिए
अब खुद को ढूंढने के लिये!!
-
कुछ दिल की मजबूरियां थी,
कुछ किस्मत के मारे थे,
साथ वो भी छोड़ गये,
जो जान से प्यारे थे।💕-
रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी..,
रह जाओगे जब तन्हा...बहुत काम आयेंगे हम...!!💔-
शिकायतें तो बेवजह हैं इश्क में,
कब,कहां किसकी पूरी होती है इच्छायें।
राधा,मीरा,हीर-रांझा,लैला-मजनू
सबने खो दिया खुद को किसी और को पाने😥
-
आज भी उस दीवाने की
एक दीवानी है
इक याद पुरानी ऐ
तेरी मेरी कहानी ऐ
बारिश ना समझी तू
अँखियाँ दा पानी ऐ...😭-
हँस के बोला करो बुलाया करो
आप का घर है आया जाया करो
मुस्कुराहट है हुस्न का ज़ेवर
मुस्कुराना ना भूल जाया करो
हद से बढ़कर हसीन लगते हो
झूठी क़स्में ज़रूर खाया करो-
उसके जाने के साथ ही,नींदें भी रुठ गयी।
बेशक तू लाजबाब थी;
न जीने का शौक,न मरने का ग़म।।😭
_____self-
लोग तो बस बिछड़ने के लिये आते हैं,
जिंदगी में
मौत से बेहतर जीवनसाथी कोई दूसरा नहीं।।
_______self-