ज़िंदगी में ना जाने कितने
हादसे हुए
तब हम जाकर राधा रानी आपके हुए
___Dev Aditya Sen(kishu)✍🏼-
जाता देखा है मेने तुम्हें किसी और की
तक़दीरो में
किसी और का सिंदूर सजता देखा था
मेने तुम्हारे मंग की लकीरों में
हर रोज़ दुआ मँगा करता था तुम्हारे लिए
फ़क़ीरो से
अब वो बात भी कहा रही उन फ़क़ीरों में
___Dev Aditya Sen(kishu)✍🏼-
न प्रेम मिल सका मुझे न मिला मेरा मीत
प्यार कर के भी न उन्हें में पा सका
सादी कोई कर के गया वो मुझसे जीत
___Dev Aditya Sen(kishu)✍🏼-
रही बात प्रेम की वो था है
और हमेशा रहेगा
बस पाने की चाहत
और खोने का डर छोर दिया
___Dev Aditya Sen(kishu)✍🏼-
रही बात प्रेम की वो था है
और हमेशा रहेगा
बस पाने की चाहत
और खोने का डर छोर दिया
___Dev Aditya Sen(kishu)✍🏼-
हमारी ज़िन्दगी बर्बाद हो रही थी
आज वो डोली पर चढ़ने को तेयार था
हम तड़प तड़प के मोहबत की बिख माँगते
रह गये 🥺उनके चेहरे पर सोलह सिंगर था
1-2दिन का नहीं हमारा तो 3सालों का प्यार था
केसे भूलूँ में इस दिन इस तारिक 19feb और इस बख़्त को
जिसने छीन लिया हमेसा हमेसा के लिए मेरा प्यार था
सपने सजाए तो में बेठा था उसने मगर उनके आज
सादी करने के लिए उनका राजा तेयार था💔
___Dev Aditya Sen(kishu)✍🏼
I hate month of February
🖤Black day of my life 19feb 2024🖤
I lost my love forever-
ये तारीख़ मुझे याद है जिसके आने से
मुझे ये पता चला था की मेरा महबूब
कुछ दिनो बाद किसी गेर का होगा
उसे अपना कहने वाला कोई और
होगा
नफ़रत हो गयी है मुझे इस महीने से
जिसका नाम फ़रवरी है
___Dev Aditya Sen(kishu)✍🏼
I hate you 14feb 2024😔-
आराम कर ले दिल अब
कहानी ख़त्म हो चुकी है 😔
एक साल बीत चुका है उसे अपना देखे
जा चुका है वो किसी और के आग़ोश में
अब मिल। भी जाए वो तो तेरा नहि होगा
बस कर इतना मत टूट की फिर दिल में दर्द 😔
ही ख़त्म हो जाए यादें है उसकी ज़िंदगी चल जाएगी
___Dev Aditya Sen(kishu)✍🏼
Special date 3/2/2024-
यक़ीन मानो में रुक चुका हूँ
वही जहाँ आप मुझे छोड़ के गये थे
बर्बाद होते केसे है ये
ख़ुद हो कर पता चला
___Dev Aditya Sen(kishu)🎉-
उनके इंतज़ार का ये आख़री महीना और आख़री
दिन है
नये साल में हम उनकी यादों से मोहब्बत
करेंगे
उन्हें समझ कर उनके तस्वीर से बातें हम करेंगे
____DevAditya Sen (kishu)✍🏼-