-
Desi Lamborghini
24 Followers · 62 Following
Joined 30 March 2019
21 JAN 2024 AT 2:01
लबों पे लिखी है मेरे दिल की ख़्वाहिश
लफ़्ज़ों में कैसे मैं बताऊँ
इक तुझको ही पाने की ख़ातिर
सबसे जुदा मैं हो जाऊँ
कल तक मैंने जो भी ख़्वाब थे देखे
तुझमें वो दिखने लगे
इश्क़ जो ज़रा सा था वो बढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे-
12 NOV 2023 AT 18:19
ख़ुदा भी जब तुम्हें, मेरे पास देखता होगा
ख़ुदा भी जब तुम्हें, मेरे पास देखता होगा
इतनी अनमोल चीज़ दे दी कैसे सोचता होगा
तू बेमिशाल है, तेरी क्या मिसाल दूँ
आसमां से आई है, यही कहके टाल दूँ
फिर भी कोई जो पूछे,
क्या है तू कैसी है
हाथों में रंग लेके, हवा में उछाल दूँ
....-
11 SEP 2023 AT 22:00
खिड़की पे तू खड़ा देखे रस्ता मेरा
आँखों को हर दिन मिले
यही इक मंजर तेरा
बस अब तेरी ही बाहो में जानम सो जाना हे
जागे हुए रातो के हम
चल घर चलें मेरे हमदम
होंगे जुदा ना जब तक है दम
चल घर चलें मेरे हमदम-