desi kudi   (Desi kudi)
25 Followers · 1 Following

read more
Joined 12 February 2019


read more
Joined 12 February 2019
30 JUL AT 21:01

खूबसूरती यकीनन देखने वाले की नज़रों में है
वरना किसी को हम कहर लगते हैं तो किसी को ज़हर

-


17 JUL AT 21:45

हम सबकुछ भूल सकतें हैं लेकिन नही भूल सकते
उन झूठे वादों को
अकेले जागकर काटी उन रातों को
उन कांपते हुए हाथों को
आंसुओं से भरी उन आँखों को
हम सबकुछ भूल सकतें हैं लेकिन नहीं भूल सकते
वो तुम्हारी खंजर की तरह चुभती हुई बातों को

-


17 JUL AT 20:22

हम तो चाहते हैं कि तुम इतनी नफ़रत कर जाओ
हमारी मौत की ख़बर पर भी मुस्कुरा पाओ

-


17 JUL AT 19:16

सुनो,
अगर ना रहूं कल को तो मलाल ना करना
जो की थी कभी तुमसे मोहब्बत उसे भी याद ना करना
ना याद करना ये भी कि कोई थी जो तुम्हारे झूठ पर भी ऐतबार करती थी
कोई थी जो हर पल तुम्हारा इंतजार करती थी
कोई थी जो बच्चों की तरह तुम्हारा ख़्याल रखती थी
कोई थी जिसे तुम्हारे सख़्त लहज़े भी पसन्द थे
कोई थी जो तुमसे सिर्फ़ तुम्हें मांगती थी
सुनो, ना याद रखना ये भी कि वो तुमसे और सिर्फ़ तुमसे प्यार करती थी

-


19 JUN AT 21:05

जब ताले नये लग जाये तो
पुरानी चाबियों को संभाल कर नहीं रखते

-


19 JUN AT 21:01

कुछ है जो अन्दर ही अन्दर खा रहा है
आजकल मुझे घर बहुत याद आ रहा है

-


18 JUN AT 11:08

इंसान की फितरत भी अजीब है
ना मिले तो सब्र नहीं गर मिल जाए तो कद्र नहीं

-


18 JUN AT 11:05

तुम्हें पाने के बाद मालूम हुआ
नसीब इतना खूबसूरत भी हो सकता है

-


17 JUN AT 20:05

नहीं जानती मैं ये रिश्ता है कैसा
इस मतलबी दुनियां में बिना मतलब के जैसा
जहां सब्र भी है और शुक्र भी
जहां वादे भी करते हैं और जानते है निभाना भी
जहां अपनी भी सोचते हैं और देते हैं अपनों को सम्मान भी
जहां रूठना भी जानते हैं और आता हैं मनाना भी
जहां नखरे बेशक़ ना करने आते हों पर आता है उन्हें उठाना भी
जहां डांट भी पड़ती है पर मिलता है बहुत सम्मान भी
हां, नहीं जानती मैं ये रिश्ता है कैसा
पर इस मतलबी दुनियां में बिना मतलब के जैसा

-


16 JUN AT 21:41

मेरे बदन की तपन को वो बस देखकर महसूस कर लेती है
मेरी मां है वो बस नज़र उतारकर मुझे ठीक कर देती है

-


Fetching desi kudi Quotes