Gussa sbko mera dikha
Gusse ke peeche ka pyaar nhi
Chilana sbko dikha mera
Uss chilane ke peeche kaa dard nhi
Tanha aur pareshaan hu zindagi se
Sbne bekaar smjh kr thukra diya
Aur peeche mudd kr dekha tk nhi-
Insta page... read more
किसी को सिर्फ उस हद तक समझाना चाहिए
जब तक बात तुम्हारी इज्ज़त पर ना आ जाये
और फिर भी वो शख़्स ना समझें
तो बेहतर यही है की आप उसे समझाना ही बंद कर्दे।।-
जहाँ पर तुम्हारी बात और
तुम्हारी खुदकी इज़्ज़त ना हो
वो रिश्ता खत्म कर देना ही बेहतर है
-
कुछ हरा कुछ पीला तो
कुछ लाल रंग ले आये
ये त्यौहार रंगो के साथ
सबकी खुशियाँ ले आये
Wishing you a very happy holi
-
खुश है वो शायद
मुझसे जुदा हो कर
आज उनकी हस्ती तस्वीर ने
ये बात भी पक्की करदी
💔💔-
आज कल बात नहीं होती है मेरी उनसे
और वो शख्स हमें खुश समझ रहा है
गैर कोई हमें क्या पहचानेगा
यहाँ तो हमें हमारे अपने
नही समझ पा रहे हैं-
तुम तो कह देते हो बड़े आराम से
के वक़्त नही था तुम्हारे पास
कभी हमसे पूछा है😞
किस कदर पागल बने फिरते हैं
सिर्फ तुम्हारे एक reply के लिए
💔💔💔💔
-
एक बार पूरी तरह से मेरा हो तो सही
देखना
तुझे इसी जगह छुपा के रखूँगा के
तुझे ढूँढने वाला भी खो जायेगा-
इतनी हैसियत तो नही मेरी
जो तेरी पुरानी यादें भूलवा दूँ
हम तो छोटे से आशिक है मुर्शद
सिर्फ नयी यादें बनवा सकते है
💔💔-
रोज बोलते हो कल बात करोगे
और जो कल हमारी आँख ना खुली
तो किस्से बात करोगे
😞💔😞-