किस चीज का नया साल जबकि
1जनवरी को ना तो मौसम बदलेंगा ना ही प्रकृति
लेकिन कई लोगों को लगता हैं,
तारीख बदलने से उनकी ज़िंदगी बदल जाएगी
पर एक तारीख बदल जाने से ज़िंदगी मे कोई चमत्कार नही होता हैं,
ज़िंदगी वैसे के वैसे ही चलती है ।।-
दिल और दिमाग जो है हमेशा एक-दूसरे के अनुरूप हि सोचता है,जैसे दिल किसी की भावनाओं के साथ खेलने की सोच नही सकता ठीक इसके विपरीत दिमाग जो है, किसी के भावनाओं के बारे में सोच नहीं सोचता !!
-
प्यार में पड़ी एक लड़की, एक बेहतर के घर जाने के लिए एक घर को मजबूरी के नाम पर यू ही तोड देती हैं !!
-
लोग कहते हैं की किसी के पीछे एक Limit तक भागना चाहिये लेकीन मैने उसे इनता चाहा की Limit के बारे मे कभी खायल ही नहीं आया था!!!
-
एक लड़का जब किसी लड़की के साथ रिलेशनसिप मे आता है, तब खुशी मे सभी को बता देता है पर वही कहानी के अंत को दिल मे दबा कर रख लेता हैं
-
एक लड़का जब किसी लड़की के साथ रिलेशनसिप मे आता है, तब खुशी मे सभी को बता देता है पर वही कहानी के अंत को दिल मे दबा कर रख लेता हैं
-
जब ओ मेरे साथ थी तब दोनो को कोई एक साथ देख लेगा तो उसे लगता था की उसकी बदनामि होगी असल बात तो ए था की मै ही उसकी जिन्दगी का एक परेशानी था!!!
-
किसी मूवी के कुछ सीन ऐसे होते है जो मूवी खत्म होने के बाद भी हम उसे बार-बार देखते रहते है.......
ठीक उसी तरह हमारे जीवन मे कोई एक खास इंसान जरूर होता हैं, जिसके साथ बिताया गया पल आँखो में आंसू ले आते हैं चाहे खुशी के हो या दुख़ के पर ओ यादे जो हैं हमारे साथ हमेशा रहती हैं! !!-
हर बार सोचते हैं, कि तुम्हे सोच कर एक आखिरी बार रो लेते है, पर ए आखिरी बार जो हैं, खत्म होने का नाम ही नहीं लेती!!!
-