°``°•❤️ղíkŚɧíԵà ❤️•°``°   (ղíkŚɧù)
480 Followers · 44 Following

Joined 25 October 2021


Joined 25 October 2021

In every mirror,
I see you closer
not just behind,
but always beside.

-



आईने में चीज़ें जितनी दिखती हैं,
उससे कहीं ज़्यादा करीब होती हैं,
जैसे हर दिवास्वप्न में तुम्हारी मुस्कान
एक नज़र पीछे, और तुम वहाँ हो,
दूरी से भी ज़्यादा करीब, कभी ज़्यादा दूर नहीं।

तुम मेरे ख्यालों में हल्की हवा की तरह बहते हो,
तुम्हारी हँसी, तुम्हारा स्पर्श मीठी यादें चुभती हैं।
रास्ता आगे बढ़ता है, पर फिर भी मैं तुम्हारे पास पाती हूँ,
तुम मेरे मन में पीछे की ओर देखने वाली प्रतिध्वनि हो। 💕

-



ज़िंदगी के कुछ कोरे पन्ने,
लिख दें यादों से कुछ किस्से।
धूप में बिखरी शाम सी बातें,
छाँव में ठहरे जज़्बात लिखे।
हर खामोशी एक शेर बनी,
हमने चुपके से अल्फ़ाज़ लिखे।
वो जो कभी थे पास हमारे,
अब हैं ख़्वाबों में एहसास लिखे।
दोस्त, चलो फिर महफ़िल सजे,
दिल की गलियों में अंदाज़ लिखे।
हर सफ़र में कुछ खोया पाया,
चलो उसी का आज राज़ लिखे।

-



स्वतंत्रता का मतलब सिर्फ बोलने की आजादी नहीं है
सोचने, बदलने और बेहतर बनने की आजादी भी है

-



हर साँस में भारत हो
हर धड़कन में तिरंगा
तभी तो कहेंगे
हम सच में आजाद है

-


Fetching °``°•❤️ղíkŚɧíԵà ❤️•°``° Quotes