गर छुपाना जानता तो जग मुझे साधु समझता
शत्रु बन गया है छल रहित स्वभाव मेरा-
Deepu Soni
40 Followers · 18 Following
Joined 13 April 2020
28 DEC 2022 AT 21:26
20 OCT 2021 AT 18:33
*तुम्हें मेरी आँखों से पहचान जाते हैं*
*वो भी,*
*जो तुम्हारा नाम तक नहीं जानते...!!!* ❤️-
26 MAY 2021 AT 21:21
हम इतने हंसी तो नहीं की हमपे हर कोई फिदा हो जाए
मगर हां जिन्हें हम आंख भर के देखले उन्हें उलझन में डाल देते है-
25 MAY 2021 AT 19:20
कौन हूं ? क्या हूं? कहां हूं ?क्या नहीं हूं?मैं .....
खुद से खुद पर दस्तक दी और कह दिया
"अब नहीं हूं मैं"......
☝️😊🌹💘-
23 MAY 2021 AT 21:08
सारा पानी होंठो से छू कर गुलाबी कर गई
वो नदी की मछलियों तक को शराबी कर गई-
23 MAY 2021 AT 21:00
*कोई नहीं है दुश्मन अपना, फिर भी परेशान हूँ मैं...!*
*अपने ही क्यूँ दे रहे है जख्म, इस बात से हैरान हूँ मैं...!!!*
-
23 MAY 2021 AT 11:05
*चार दिन की ज़िन्दगी, मैं किस से कतरा के चलूँ....*
*ख़ाक़ हूँ, मैं ख़ाक़ पर, क्या ख़ाक़ इतरा के चलूँ....!!!!*-