मेरी हर गलती को छुपाती है,🤐
तो कभी कभी मम्मा की तरह डांट भी लगाती है..🤨
अक्सर गुस्सा हो मुझसे रूठ जाती है,😐
तो कभी कभी प्यार से भी मनाती है..😇
दिल की बड़ी ही नेक है,😍
सच कहूं तो मेरी बहना लाखो में एक है..🥰
Love uhh बहना 😘
सदा हंसती रहना..🤗-
जब वक्त था तो सुना नहीं
अब समझ कर क्या करोगे !!
विश्वास की डोर कच्ची थी
अब धागा पकड़ के क्या करोगे !!
हम कब के हार चुके मोहब्बत में
अब खुद को बदलकर क्या करोगे !!-
फर्क तो बहुत पड़ता है
फिर भी लोगों को कहने देते हैं...🙂
हर किसी को नहीं समझा सकते
इसलिए अब रहने देते हैं...🙃
बदल तो नहीं सकते किस्मत को अपनी
इसलिए वक्त के साथ खुद को बहने देते हैं..🙂
जवाब देने के लायक नहीं बने अभी तक
इसलिए खुद को तकलीफ सहने देते हैं...🙃
-
ज़िन्दगी का एक और साल होगया कम..🎂
समझ नही आ रहा, खुशियां मनाऊ या गम..🎉🙂
-
"जिससे प्रेम हो गया,
उससे द्वेष नही हो सकता...🙂🙂
चाहे वह हमारे साथ
कितना ही अन्याय क्यों ना करे.."🙃🙃-
रूठती हूँ और बिना मनाये,
मान जाती हूँ...🙂🙂
अपनो के पास वक़्त नही,
ये जान जाती हूँ...🙃🙃-
अपने आंसुओ को, अपनी कमजोरी मत बनने देना..😔
रो लेना जी भर कर, मगर किसी को पता मत चलने देना...🙂-