कमाल की मोहब्ब्त थी उसे हमसे,
अचानक शुरू हुई और बिन बताए खत्म!!-
मगर सजा लाजवाब मिली हैं,,!!✍️
मैं कागज बेरंग तू रंगरेज
मेरे अल्फ़ाज़ों का.... read more
मेरी मोहब्ब्त तो सिर्फ तुम थे,
लेकिन तुम्हारी मोहब्बत तो कोई और थी..!!-
कभी ढेरों खुशियां, कभी गम बेहिसाब है....
इम्तिहानों से भरी जिंदगी, इसीलिए लाजवाब है..!!-
जनाब इन दिनों ताल्लुक थोड़ा मजबूत रखना....
सुना हैं दिसम्बर के बिछड़े दुबारा नही मिलते.....!!-
उसकी मोहब्बत में
पागल होती जा रही हूं
क्या थी मैं और
क्या बनती जा रही हूं !-
हर रात एक नाम याद आता है,
कभी सुबह तो कभी शाम को याद आता है,
जब आप किसी रिश्ते को वापस लाते हैं, तो पहले रिश्ते
का अंजाम याद आता है।
हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह तो कभी शाम को याद आता है,
जब सोचते हैं कर में दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।
-
"मशहूर हो जाते हैं वो जिनकी हस्ती बदनाम होती है..
कट जाती है जिंदगी सफ़र में अक्सर जिनकी मंजिलें
गुमनाम होती हैं"..!!-
फर्क नहीं पड़ता कौन मुझे क्या मानता हैं...
मैं खुद की नजरों में ठीक हूं.....
खुद से बेहतर मुझे कौन जानता है....!!-