काले दिमाग के लोग ,
हरी तबियत का दिखावा..
जबरदस्त करते है😛-
Beautiful by soul❤
Luckiest person on d planet..👪
A simple girl wid lots of em... read more
काफिर हुए तेरे इश्क को पढ़ कर,
अब खुदा भी तुझमें दिखता है।
तू रूठ जाए तो जन्नत जहन्नुम
तू मुस्कुरा दे जहान हसीन तरान।-
मन की गलियों में
गुलाब की पंखुड़ियां सी
मुस्कुरा उठती है❤️
तुम्हारा प्रेम ,
तन के हर कोने को
स्पर्श करता है❤️
मिलने की आस
आंखों में नए सपने
सजाती है❤️❤️
जब भी तुम्हारे शब्दों को पढ़ते है हम
-
एक तरह तो यह है कि
जो है मै उसमे खुश रही,पर उस अंतर्मन को कैसे नकार दू,,
जो यह कहता है.. नहीं ,,तुम इसके लिए नहीं बनी
दिख जाता है सबको मेरे चेहरे की हंसी!
मेरे कोरे मन के पन्ने.....
पर कैसे छिपाऊं उनको
जो दिखे है मुझको ,,हर रोज मेरी आंखों में!!
मैं एक अच्छी बेटी ,अच्छी बहन ,अच्छी बीवी... तो बन रही हूं!!
पर क्यूं नहीं बन पा रही वो,जो मै खुद के लिए बनना चाहती हूं।
ये पीड़ा, यह दर्द ,यह घुटन कब तक संभालू इनका बोझ!
क्यूं नहीं हो पाती उस नाव में सवार जिसकी खिवैया बन
मैं वहां शामिल हो सकूं ,जहां चाहती हूं, पहुंचनाl
मैं कह तो देती हूं ,मुस्कुराकर है, कि मैं सहमत हूं
हर किसी से!!
पर खुद के अंदर की असहमति को लाद लेती हूं फिर से।
कैसे निकलूं ,कैसे फिस्लू,,अब कैसे मैं चलूं। मेरे अंदर जो है वो कोई क्यूं नहीं समझता !!!??
क्यूं मैं हर बार गलत,गलत गलत होती हूं!!-
मयस्सर , ना हुए वो एक दफा
मशीय्यत, हमारी ये रह गई
इबारत , करते है जिनके लिए हम
हसरत , हमारी ... ये रह गई!-
कुछ तो पाया होगा ,मेरा होकर❤️
वरना सुबह शाम!
गुजारिशें, मेरी नाम की ना होती💕-