कभी-कभी जरूरत से ज्यादा सफाई देना हमारे दुख का कारण बन जाता है बस इतना याद रखो आप इंसान हो कोई साबुन नहीं और रिश्ते आपसे है आप रिश्तो से नहीं
-
मैं नहीं जानती कि आपसे इतना प्यार मुझे कब हुआ !
कब मैंने आपके साथ अपनी जिंदगी के सपने बनाने शुरू किए !
कब मैंने दुआओं में मांगा की बस यही चाहिए!
मैं बस इतना जानती हूं कि अब आप मेरे सब कुछ हो ! मेरी प्यारी सी दुनिया बस आप ही हो !-
Har Baat likhi nahin ja sakti .
Jaise tumhara mujhe is kadar pyar se dekhna.
Likha nahin ja Sakta.
Saath chalte hue, hamare hathon ka takrana aur fir biaa ek dusre ki taraf dekhen, iss baat per muskura dena.
Likha nahin ja Sakta.
Tumhari ungliyo ka mere chehre Ko chhune ka ehsaas tumhari Sanson ka mere hothon per thahar jana.
likha thodi ja sakta hai.
Jaise tumhare chale jaane ke bad bhi, mere jism me tumhari khushbu ka rah Jana.
Sirf Mahsus Kiya ja sakta hai.
Likha thodi ja sakta hai.-
जब कोई नहीं था ,
तब "मेरे साथ" मेरे साईं बाबा थे..
और जब कोई नही होगा,
तब भी,
"मेरे साथ" मेरे साईं बाबा होंगे !!!-
मुझे नींद की इजाजत भी,
उसकी यादों से देनी पड़ती है ,
जो खुद सो जाता है ,
मुझे करवट ओ में छोड़कर !!!-
कहां छिपी है खुशियां हमारी ,
कहां खोई है दुनिया हमारी ,
समझ नहीं आ रहा है क्या करें ,
दर्द पर दर्द दे रही है जिंदगी हमारी !-
मुझे मत सिखाइए कि ,
जिंदगी जीते कैसे हैं...!
आप मुझसे सीखिए
कि,
जिंदा रहकर गम को पीते कैसे हैं-
दु:खों का " Agreement " था ???
और मैं ठहरी अनपढ़ ,
मैंने हर पन्ने पर साइन कर दिए !!!-
जिंदगी का सबसे खूबसूरत सफर,
अपने Boyfriend को,
Husband बनाना !!!-
मंजिलों से गुमराह कर देते हैं कुछ लोग,
हर किसी से रास्ता पूछना अच्छी बात नहीं-