उम्र के परे.. खूबसूरत बनता जाता तानाबाना..
न जाने कैसे अपना बन जाता है इक बेगाना..
खोते हुए वजूद को अपने.. उस के रंग में ढल जाना..
सही मायने में ’वो खोना' ही तो किसी का "होना" है!
_ 𝙳𝚎𝚎𝚙𝚂 𝙰𝚕𝚒𝚟𝚎❤️-
पहले तो दिल में गुंजती शायरी ... read more
Fear of judgement
Simple to Complex
You are holding the most beautiful thing
of this world, in your cupped hands?
Can you imagine the level of
delicacy it demands?
_ DeepS Alive ❤️-
Lucky Day
One sunset with you..
and the following sunrise..
where morning envies my glow!
and the flowers envy my freshness..
where our stories aren't meant to be out..
But they only sparkle forever in our eyes!!
Those moments, only up to u and I,
Our time of soul DIY..
.. my definition of a lucky day!
That's a day enough
from life..
to feel alive..
That's a day enough
for the soul..
to thrive..
Easy thrive
towards
Nirvana luck!
Souls surrender
effortless..
towards.. their worth!
-𝙳𝚎𝚎𝚙𝚂 𝙰𝚕𝚒𝚟𝚎❤️-
उम्र के परे.. खूबसूरत बनता जाता तानाबाना..
न जाने कैसे अपना बन जाता है इक बेगाना..
धीरे धीरे खोते हुए वजूद को अपने.. उस में ही यूं ढल जाना..
और इस बात का अहसास.. ,उनकी आंखों में दिख जाना..
कईं मायनो में वो 'होना' भी तो कितना कमाल होता है!
जाने क्यूं फ़िर भी रिश्तों में किसी इक को हुक्मरान होना होता है..
प्यार को रिश्तों में ढलने के खातिर क्यूं तार तार होना होता है!
साबित करने की शर्त से गुजर कर, जलील हर बार होना होता है..
_ 𝙳𝚎𝚎𝚙𝚂 𝙰𝚕𝚒𝚟𝚎❤️
-
देखना ये दिल - ए - बरबाद भी तेरे काम आएगा..
पत्थर दिल को भी लिपटकर, बहते पानी सा छू जाएगा..
यही करेगा मुलायम, हर चुभन.. हर नुकीली धार को..
छोड़ेगा ये प्यार की निशानिया पीछे.. और घाँव अपने संग ले जायेगा!
पढ़ लेना मेरे कुछ पुराने पैगाम ही प्यार के.. या फिर गले लगाना उन्हें,
देखना वो दिल - ए - बरबाद भी तेरे जरूर काम आएगा..
जकड़े चाहे तुम को चकाचौंध इस दुनिया की,
खुले आसमान सा दिल, वो जमाना कहां से लाएगा!
कहां मिलेगी नरमी सांसों को, और नमी तुम्हारी आंखोंको कोई क्या ही दे जायेगा..
कौन तुम्हे ख़ुद की धड़कनो की पहचान कराएगा..
देखना ये दिल - ए - बरबाद शायद तेरे काम आएगा..
मत तड़पना तुम कभी मेरी याद में..
कभी ना मुड़ना फ़िर से गिरफ्तारी की चाह में..
ये दिल तुझे बिना मांगे माफ़ी भी दे जायेगा!
जरूरत नहीं तुम्हे अब हमारी.. ये बताने का शुक्रिया!
बस तब संभल जाना जब तेरा दिल मेरी हूक उठाएगा!
देखना तब ये दिल - ए - बरबाद ही तेरे काम आएगा..!
- 𝙳𝚎𝚎𝚙𝚂 𝙰𝚕𝚒𝚟𝚎❤️-
महसूस हो शाम, कितनी अनोखी खूबसूरत..
जब लबों पे मेरे.. तेरी बात बाकी हो..
बात खुली हो.. शायरी ग़ज़ल बन चली हो..
और जरासा ख़ुमारे आफ़ताब बाक़ी हो!!!-
जिनका इक दूजे से सदियों का
रिश्ता था ऐसा लगता रहता था ..
आज वो फूल और खुशबू भी इक दुजे से
फासले बना ने लगे हैं क्या?
क्यूं टूट कर बिखर जाना अब
मुनासिब नहीं लगता किसी गुल को ..
कलियुग में सनम पत्थर के और
फूल कागज़ के बन गए हैं क्या??-
काश कड़वाहटोंका
काढ़ा असर करे..
काश मेरी चाहतों का
दावा ही असर करे..
काश एक पल को कोई कर ले
यक़ीन ही किसी के सच पे..
काश दो पल की ही सही, पर
कोई 'जिंदगी' तो बसर करे..-
"फ़ुरसत"
सब से पहली फ़ुरसत में गर
कोई याद आया वो तुम हो !
सब से आखरी फ़ुरसत में भी
चाहूंगी की पास बस तुम रहो !
ऐसे तो फुरसतोंकी पैरवी हम
करते ही नहीं आज कल..
पर चाहा कभी दिल ने फ़ुरसत को,
तो चाहेंगे की वजह उसकी तुम रहो!
यूं के इंतजार में तुम्हारे जो निखरे
उस फुरसत के क्या कहने..
तकरार में तुम से जो गुजरे
उस फुरसत के क्या कहने..
इजहार के लम्हों में जो बेहक जाती
उस फुरसत के क्या कहने..
प्यार में तुम्हारे थिरकती, गुनगुनाती है
उस फुरसत के क्या कहने!!
- 𝙳𝚎𝚎𝚙𝚂 𝙰𝚕𝚒𝚟𝚎💌
-
"बातें"
शाम की दहलीज़ पे इक ये खामोशी का आलम..
तुम्हारी बात और आवाज़ का यूं मेरे दिल पे कब्जा..
ये मेरे गुमराह होने की निशानी है या मिल जाने की?
तेरा यूं चुप चुप रहना, मुझसे रुठने का सबब या फ़िर
मैं कितना और कैसे मनाती हूं, ये जानने का लेहेज़ा..
ये तेरे लौट जाने की शुरुआत है या दिल में बस जाने की?
हो सके तो इक बार इन सवालों का जवाब बनकर आना,
इन ख़यालों की आवाज़.. या बेसबब बातें बनकर आना..
ये मेरे इंतज़ार का भरोसा है या तुम्हारे सब्र की कहानी बता ना..?-