DEEPIKA VERMA  
137 Followers · 59 Following

Dosti is very beautiful feelings.....
Birthday 15 March
Joined 11 September 2019


Dosti is very beautiful feelings.....
Birthday 15 March
Joined 11 September 2019
2 FEB 2022 AT 20:04


Aaj meri Bestie 🥺
Kisi or ko Bestie kahi...

-


21 JAN 2022 AT 18:21

कभी सोचा नहीं है
तुमसे दूर रहना होगा
पास आने के लिए
ए मंज़िल अब दूर ना कर
मुझे तेरे पास ही रहने दे
मैं तेरे बिन अधूरी सी हूं...

-


18 JAN 2022 AT 10:06

दोस्त तब से तुम कहां थे
तुम पहले क्यों नहीं आए
इतनी देर क्यों लगा दी आने में
काश तुम पहले आए होते तो अच्छा होता
अब मिले है तो अब ही सही, अभी से शुरुआत करते हैं
अब नए सपने देखे, उन्हे पूरे करते है
बीते हुए समय को, आने वाले समय को
आज इसी पल में उन्हें वसूल लेते हैं
चल इसी पल में यादों को समेट लेते हैं
दोस्त ज़िंदगी भर अब यूं ही साथ रहना हैं
अब कोई डर नहीं,सिर्फ शैतानी और पागलपंती हैं
चल ज़िंदगी को जी भर के जीते हैं...

-


7 JAN 2022 AT 9:41

क्या कहें, हम खुद के सवालों से
हम ख़ुद ही उलझ कर रह गए है.
सही गलत से वाकिफ से है,
मगर अनजान से बनकर रह गए है.
नौका हमे पार लगाए या डुबाए,
गुनाहगार तो हम ख़ुद ही बन गए है.
दूसरो से क्यों उम्मीद लगाए बैठे है,
जब हम खुद से रूठे बैठे हैं...

-


30 DEC 2021 AT 20:02

हां, आज कल तुमसे मिल नहीं पाती हूं
हमारे बीच बातें भी कम होती है,
उससे रिश्ता बदल तो नहीं जाता हैं
तुम मेरे लिए खास थी और हमेशा हो
बहनों के बीच बातें हो ना हो
उनके रिश्ते में कोई फर्क नहीं आता हैं
वो बहन के साथ साथ एक दोस्त भी होती हैं
जो बिना कहे भी सब कुछ समझ जाया करती हैं...

-


29 DEC 2021 AT 11:01

क्यों हम इतने मसरूफ़ हुए
दोस्तों को भूल ही बैठे है
बिना वजह के हंसना,
जिसने हमे सिखाया
किसी से झगड़ा हुआ हो
जिसने हमें रोते हुए देखा
जिसने हमारी कमज़ोरी और ताकत
के साथ अपना समझा हैं
प्रेक्टिकल बनाने हो या
एक्जाम में चीटिंग करना हो
जिसने हर वक्त हमारा साथ दिया
क्यों हम उन दोस्तों को ही भूल बैठे हैं
जो कभी भी हमारी बग बग सुनता और
फालतू नोटंकियो को झेलता है
स्कूल हो, या कॉलेज हो दोस्ती तो दोस्ती है
किसी भी दोस्तों को दूर ना जाने देना
कुछ समय निकालो दोस्तो के नाम
यही तो जिंदगी हैं, बाकी तो कुछ है ही नहीं...

-


27 DEC 2021 AT 20:25

कुछ बातें अनकही सी हैं
तुम्हें सुनाना,तुमसे सुनना
क्या सब कुछ अधूरा रहेगा
क्या हम दोबारा मिलेंगे
फिर से ठंड में कपकपाते
आईसक्रीम खाते हुए...

-


4 NOV 2021 AT 16:29

Logo ko dil ke itne karib mat rakho
Ki aksar aankhon me aansu wahi de jate hai
Jo dil ke behad karib hote hai...

-


30 OCT 2021 AT 10:53

ढूंढना तो कुछ नहीं चाहते हैं
इच्छा तो सिर्फ इतनी सी हैं
हर इंसान के दिल में इंसानियत हो
जो उसे इंसान बनाए रखती हैं...

-


25 OCT 2021 AT 22:38

"तुझसे अभी बहुत कुछ सीखना है
ज़िंदगी में अभी रंग भरने बाकी है
सुख दुःख से दोस्ती करना बाकी है
मुझ गीली मिट्टी को आकार देना बाकी है"...

"बचपन अभी तो तुझे जाना ही नहीं है
रेत की तरह फिसल कर किधर चले हो
वहीं खट्टी मीठी यादें जीना बाकी है
फिर से बच्चा बनकर मैला घूमना है
वहीं किचड़ में कपड़े गंदे करना है
आज फिर से वही सब जीना है"...

-


Fetching DEEPIKA VERMA Quotes