रख अपने कर्म अच्छे, फल का हिसाब वो करेगा
बस वक्त के साथ आगे बढ़ते चल, अंत परिणाम बेमिसाल होगा।
-
शिक्षा से बेहतर कोई मार्ग नहीं,
आगे बढ़ने के लिए
और शिक्षक से बेहतर कोई मार्गदर्शक नहीं,
मार्ग दिखाने के लिए।
-
नींद से कुछ इस तरह दोस्ती हो गई है जब तक खुद की कहानी खुद को न सुनाऊं कमबख़्त आती नहीं है।
-
आदिवासी की एक अलग पहचान है
इनकी संस्कृति ही इनका धर्म है
जल जंगल जमीन को बचाना ही इनका कर्म है
क्योंकि इनके भगवान ही प्रकृति है।
जय जोहार जय सेवा जय बूढ़ादेव।-
तेरा सावन आया देवों के हे देव
मेरी आस्था का भी सावन जरा देख
दिया तेरे आगे मैने माथा टेक
पीड़ा हरो मेरी मेरे महादेव
तुमसे छुपी नहीं बातें मेरी पीड़ा वाली
क्योंकि सिवा तेरे मेरा है कोई नहीं
तेरे सिवा इन लोगों से मैं पूछूं क्या
ये तो सामने होके भी मन में देते मुझे गाली
कली के काल में तू ही मुझे थामता है
मेरे सारे संताप को मौन होके सुनता है
लोग सोचे मेरी जिंदगी है विलास की
मेरा अकेलापन तू ही प्रभु जानता है
मेरी चीखों में माना नहीं शोर भरा
मैं एकाग्र होके ध्यान तेरी ओर करा
तूने ही देखा था जब रात भर रोया था
वरना दुनिया ने न मुझपे कभी गौर करा
गिला कोई नहीं दिया तूने सारा कुछ
पा के सारा कुछ हुआ मै मंत्रमुग्ध
तेरी दुनिया में सगा नहीं मिला कोई
तेरे नाम में ही ढूंढा मैने सारा कुछ
तुझमें लीन होके हां जैसे मुझे परमधाम मिला
चैतन्य का मेरे हां जैसे मनोबल बढ़ा
सदैव सर झुका मेरा तेरे ही सामने
प्रभु मुझे तेरे भक्ति में सुकून मिला।-
वो घड़ी भी आएगी जिसकी सूइयां मेरे लिए चलेंगी
मेरे वक्त की कीमत तब महंगी होगी।-