Kar khud se itna etabar
Ki nasibo me wafa aa jaye
Aur duaon me saja- e -maut aa jaye-
May new year give us strength to begin our new Journey
Start your journey with more positive thoughts
We all are stars who have reach at sky to shine by its own
May god spread his light on all of us to glow and grow
Remember we all have our own war to fight
So never compare your journey with anybody
Be powerful to conquer your own battle
So move on your path to reach at your destination
May god bless everyone with good health and happiest life
HAPPY NEW YEAR TO ALL WONDERFUL AND LOVELY PEOPLE-
Tumhe labjo se nahi
Ahashaso se bya krti hu
Agr sun nahi skte
To meri aakho me hi pdh liya karo-
सोचती हूं वक्त निकालू थोड़ा तुम्हारे लिए
बेवफाई के बाजार मे जरा सा वफा निभा सकू
बड़े आर्जू है मेरे सनम
एक किताब मे तुम्हारी और मेरी कहानी सजा सकू
झूकी हो मेरी नजरे मगर निगाहे सिर्फ तुम पर टिका सकू
सूखे हुए होठो से भी कई लब्ज बया कर सकू
काश तुम मेरी अनकही बाते भी सून पाते
अनकहे जज्बातो को भी समझ जाते
काश तुम मेरे ख्वाबो का हिस्सा न होकर
मेरी जिंदगी का किस्सा बन जाते-
न रूठे है ,न रूखे है
बस बेबस और थोड़े से परेशान है
ऐ जिंदगी इतना क्यो सताती है
नये-नये सबक देने के बहाने
रोज ही रुलाती है-
पकड़ के हाथ जमाने का
हम बहुत पछताए
छोड़ कर सहारा अपनो का
हम जी न पाए
ख्वाहिशे तो हजारो थी
मगर हम बेफिजूल ही घबराए
होठो से न कुछ बया कर पाए
और न ही शब्दो से कुछ सजा पाए
खूबसूरती के सामने सर झूका कर
हम ये जिंदगी किसी के भी साथ न बीता पाए
-
अगर मोहब्बत सच्ची हो
तो कुर्बान होने मे कोई एतराज नही होता
और अगर मोहब्बत नाटकीय हो
तो किरदारो मे कोई दम नही होता
और ऊन कहानियो का अंत जल्द ही हो जाता है-
यू ही नहीं बनता कोई मुकद्दर का सिकंदर
आसमान मे उड़ने से पहले जमीन पर चलना पड़ता है
ख्वाब तो रोज नये सजाये बैठे है हम
मगर हकीकतो मे बदलने के लिए
रोज सुबह इनसे लड़ना पड़ता है
मिलेगा विजय तुम्हे भी
जरा तुम युध्द की तैयारी तो करो
ख्बाह होंगे पूरे तुम्हारे भी
थोड़ा तुम इनकी पहरेदारी तो करो
बैठे है जो तुम्हारी कामयाबी के इंतजार मे
कम से कम तुम उनके लिए तो पढ़ाई ईमानदारी से करो ।-
Kambakht isq satata bahot hai
Milta bhi ni
Or rulata bhi bahot hai
Jo ho na sake
Bs usi k sapne dikhta bhi bahot hai-