तुम बेवक्त हमसे मिला करो
हम बेवक्त तुमसे प्यार करे।
तुम बेवक्त मेरी जुल्फो में उलझा करो
हम बेवक्त तुमसे अपनी मोहब्बत का इजहार करे।
जज्बातों में इस कदर उलझ जाएं की
फिर किसी और पे ऐतबार न करे।
यूं तो हम मोहब्बत में पहले से ही बदनाम है
बस फिर भी
तुमसे बार बार मोहब्बत का इजहार करे।
ओर फिर तुम मुझे इस कदर टुकर टूकर देखो की
मेरी दिल की धड़कने तुम्हारी धड़कनों से कुछ कुछ इजहार करे।
ओर तुम्हारी बाहों सी लिपट कर मेरी धड़कने तुमसे कहे
तुम यूंही बेवक्त हमसे मिला करो
ओर हम बेवक्त तुमसे प्यार करे।
-
Deepika Dhiman
(Deeplove♥️)
38 Followers · 17 Following
Wish me 29march 🎂🎁
........
I love writing, I want to express my thoughts, pain and love, ... read more
........
I love writing, I want to express my thoughts, pain and love, ... read more
Joined 28 August 2018
14 DEC 2021 AT 19:57
11 JUL 2021 AT 1:23
Log aate hei or chale jaate hei..
Hum phir bhi dhoka kha jaate hei..
Jab unhe yeh karte hue kayamat nahi aayi..
To hum kyu khafa ho jaate hei...
-
11 JUL 2021 AT 0:55
ये इश्क आज भी कही मुकम्मल हो जाता है
जब तुझसे प्यार के कुछ लफ्ज़ सुन लू।-
11 JUL 2021 AT 0:40
It's really funny na.
Your Ex name still in your phone lock passcode...-
4 JUN 2021 AT 11:54
Rain without weather..
Burning like a fire..
Morning night..
Evening darkness..
-
13 JUN 2020 AT 14:33
सोचू तुझे तब तक जब तक
ये शाम ना ढल जाए।
नीहारू तुझे तब तक जब तक
ये सांसे ना थम जाएं।
बस पहचान जायू तुझे,
तेरी खूसबू से।
बस चाहूं अब ये वक़्त अभी यही ठहर जाए।
-
13 JUN 2020 AT 14:06
तेरा मेरा साथ सिर्फ कुछ पल का तो नहीं था।
बस वक़्त ने इस तरह रुख बदल लिया की तुम सारे वादे एक पल में भूल गए।
यूं तो आज भी तुम अगले जनम में साथ होने का वादा करते हो।
पर बस इस वक़्त पर भरोसा नहीं।-