जी पाऊंगी क्या,
उसकी यादें ही तो हैं बस सहारा जीने का..-
Deepika
(Deep)
356 Followers · 217 Following
Joined 30 December 2021
14 JUL AT 12:56
कट रही है जिंदगी अब जैसे तैसे
जीना जाने कब का भूल चुके है हम,
ना चाहते हुए रस्मों रिवाज दुनिया का निभाना पड़ता है,
जिन्दा है हम अभी ये खुद को बताना पड़ता है..-
5 JUL AT 4:18
अपनों के बीच रहकर भी जो तन्हा महसूस करे,
उसकी तन्हाइयों का फिरअहसास कौन करे...-
17 JUN AT 17:01
क्या समझेगा वो अनकहे अल्फाज मेरे,
समझ ना पाया जो कभी जज्बात मेरे,
शामिल ना रहा जो कभी खुशी किसी गम में भी मेरे,
क्या फर्क पड़ेगा उसे खो जाने से मेरे...-
16 JUN AT 22:50
वो याद करे या ना करे ये मर्जी उसकी,
मैंने तो प्रेम किया है मैं कैसे उसे भुला दूं...
-
16 JUN AT 19:39
रखी हैं संभाल कर वो सारी बातें,वो सारी यादें,
जो तुमसे करनी थी मुझे,
इंतजार है बस अब कब मिलोगे तुम...
-
16 JUN AT 14:56
भरी महफिल में भी आ जाते हो तुम ख्यालों में,
अहमियत क्या है तुम्हारी ये पूछो मेरे ख्यालों से...-