जानता हूँ कि तुझे साथ तो रखते हैं कई,
पूछना था तेरा ध्यान भी रखता है कोई?-
Deepika
(Deepanjali)
121 Followers · 18 Following
Joined 22 September 2020
26 NOV 2024 AT 0:16
तुम्हारे बाद कई बार यूँ भी हुआ है कि हम
जहाँ पर बनता नहीं था वहाँ पर भी उदास हुए हैं-
2 NOV 2024 AT 23:45
ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ
मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया
-
30 SEP 2024 AT 20:18
ये इल्म का सौदा ये रिसाले ये किताबें
इक शख़्स की यादों को भुलाने के लिए हैं
-
24 SEP 2024 AT 17:57
न हुआ नसीब क़रार-ए-जाँ हवस-ए-क़रार भी अब नहीं
तिरा इंतिज़ार बहुत किया तिरा इंतिज़ार भी अब नहीं...
-
17 SEP 2024 AT 17:02
फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार उजड़ जाते हैं
कब्र जितनी भी सजाओ कोई जिन्दा नहीं होता...-
6 SEP 2024 AT 22:15
आसान नहीं था तेरी मोहब्बत से यूँ गुरेज़,
लेकिन ये फैसला तेरी ख्वाहिश पर कर दिया मैंने-
3 SEP 2024 AT 23:47
न शब ओ रोज़ ही बदले हैं न हाल अच्छा है,
किस बरहमन ने कहा था कि ये साल अच्छा है-
16 MAR 2024 AT 22:52
मैं तो ग़ज़ल सुना के अकेला खड़ा रहा
सब अपने अपने चाहने वालों में खो गए-