Deepika Adhikari  
846 Followers · 54 Following

*One step closer to self-healing*
~ aηοηγmous
Joined 7 June 2017


*One step closer to self-healing*
~ aηοηγmous
Joined 7 June 2017
18 NOV 2017 AT 11:15

Call me old fashioned but i would rather have a soft,freshen,printed novel than kindle .

-


23 APR 2020 AT 5:49

उन कोरे पन्नों की सरसराहट ने
मेरी खाली कलम को स्याही से भर दिया
कई अर्सो बाद...
मैंने फिर से लिखना शुरू कर दिया।

-


10 APR 2019 AT 12:14

जब अपना ही सिक्का खोटा निकले
तब
मौन से खुद ब खुद दोसती हो जाति है।

-


18 AUG 2018 AT 22:42

मौत

क्या तू वास्तव मे इतनी खूबसूरत हैं ??
तभी तुझसे मिलने के बाद कोई भी इंसान वापस लौट कर नहीं आता।

-


26 FEB 2018 AT 0:25

उसकी छवि जैसे कोई उड़ती पतंग

जो बिना किसी ढील के,

बिना किसी खींच के

स्वतंत्र लहलहा रही हैं।

-


2 JAN 2018 AT 18:29

{अतीत}

तूफान से पहले की खामोशी
महसूस कर रहा था वो।

भवंडर में फस जाने की
कामना कर रहा था वो।

अफसोस महल अरमानों का हैं मिट्टी का नहीं
जो राख करने चला था वो।

-


20 DEC 2017 AT 10:10

भूख से बड़ा हैं कोई मज़हब तो बता देना,
मुझे अपना मज़हब बदलना हैं।
रोटी से बड़ा हैं कोई ईश्वर तो बता देना,
मुझे अपना ईश्वर बदलना हैं।

तन से बढ़कर हैं कोई जीवन तो बता देना,
मुझे अपना जीवन बदलना हैं।
आत्मा से शुद्ध हैं कोई वस्त्र तो बता देना,
मुझे अपने वस्त्र बदलने हैं।

माँ के आँचल सी सुहानी हैं कोई छत तो बता देना,
मुझे अपनी छत बदलनी हैं।
पृथ्वी से विशाल हैं कोई मकान तो बता देना,
मुझे अपना घर बदलना हैं।

-


11 DEC 2017 AT 1:06

I'm stuck in the middle of my love story

PRECIOUS

or

PREVIOUS

It’s just one letter or i can say a milestone.

-


29 NOV 2017 AT 11:32

आज फिर इश्क की अदालात मे मेरी पेशी थी

मैं घबराया हुआ उस कोने में खड़ा था
बेचैन ,लाचार,अकेला पड़ा था।

वो दोनों भी वहा मौजूद थे
उनके कई सारे झूठ बेपर्दा हुए
औंर कई सारे सच की नुमाइश हुई
सारे सबूत में दोषी वो दोनों ही थे
हत्कडियाँ भी उन दोनों को ही लगी हुई थी,

औंर फाँसी का फंदा ,मेरे गले में।


उनकी महोब्बत

-


22 NOV 2017 AT 7:57

कोई रहे न रहे

ये सूरज हमेशा तेरे लिए दमकेगा

ये चाँद हमेशा तेरे लिए चमकेगा

ये नदी हमेशा तुझे सहलाएगी

ये हवा हमेशा तुझे छूकर जाएगी

अरे,ये जिंदगी किसी के कर की नहीं

तेरी मुस्कान की प्यासी हैं ।

तू मुस्कुरा बस मुस्कुरा।

-


Fetching Deepika Adhikari Quotes