कोहरे की सर्द बूंदें आकर छू गईं मेरी नम्र दिखने वाली आँखों को, अश्कों से चली थी दोस्ती करने, कैद कर लिया उन पलकों ने जिनके ज़ख्म बहुत गहरे थे।
-
हर, हर पल हर वक़्त हर एक शहादत जवानों की हमे याद रहेगी,
यादें बेशक पुरानी हों पर हर एक शहादत हमेशा हरा घाव रहेगी,
अब वो दिन भी दूर नहीं जब हर एक दहशतगर्द की राख बहेगी,
कुछ पल के लिए मौन करो इस जहां में शांति बरकरार रहेगी।
-
बीती यादों के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं,
भूल जाएं किसी को हम वो शख्स नहीं हैं,
कभी दिल से याद करके देखना एक दफा,
ये पुराना वाला शख्स आज भी शख्स वही है।
-
I'm committed to hard work not for money because money is directly proportional to the work I do...
-
राम भी उसका रावण उसका जीवन उसका मरण भी उसका,
तांडव है और ध्यान भी वो है अज्ञानी का ज्ञान भी वो है,
आंख तीसरी जब ये खोले हिले धरा और स्वर्ग भी डोले,
गूंज उठे हर दिशा क्षितिज में नाम उसी का बम बम भोले।
वही शून्य है वही इकाय, वही शून्य है वही इकाय
जिसके भीतर बसा शिवाय।-
जब खून बहा जुनून चढ़ा,
निर्णय लेलो अब तो कड़ा,
कायरों को छलनी करदो,
मन को मिलेगा सुकून बड़ा।
-
वही असमंजस है वही प्यास है,
वही दर्द है वही एहसास है,
दूर हुई मेरी सारी तकलीफें,
तू आयी जो मेरे पास है।
-