Why is it that people always remember the ones who leave,
But often forget about the ones who chose to stay...?-
थक चुकी थी वो, अपना दर्द छुपाते-छुपाते...
कि अब आँखें भी हार गई थी, उनकी राह ताक्ते-ताक्ते।।
तो सोचा अब जाने ही दें उनको,
कि जो वो अपना होता, तो यूँ दूर ना जाता!!-
Are you also the kind who smiles all day to hide your pain, and then end up being sad about how no one sees past your smile?
-
नज़रें सिर्फ वो लोग नही चुराते जो झूठ बोलते है,
कुछ लोग नज़रें इसलिए भी चुराते हैं,
कि कही कोई उनकी आँखों के ज़रिए उनकी रूह ना पढ़ ले।।-
तेरी महब्बत का सिला तुझे ऐसा मिला दीप,
कि उन्होंने सारे जग में तुझे बेवफ़ा कहकर,
तेरी वफ़ा को अपना नाम दिया।।-
Maybe one day it'll stop hurting,
I will wake up in the morning,
Not feeling anything.
The nights will be more peaceful,
For my heart that was capable of feeling an ocean,
Would have turned into a stone,
Taking every treachery without shedding a drop.-
आज चाँद भी बहुत खुश होगा
हमारा पैगाम पाकर,
जो यूँ खूबसूरती से उतर आया है
इस तस्वीर में।।-
अपनी हकीकत को भूल कर,
एक ऐसा सपना सजाया था,
कि जहाँ खुले आसमान में उड़ सकूं,
ना बेड़ियों से बन्धी रहूं।।-
वरना ये शायरी लिखना हमारे बस की बात कहाँ।।
कभी उनकी मुस्कुराहट, तो कभी उनकी शरारत लिखवाती है,
किसी-किसी की हर बात लिखवाती है।।-
All the pain we endure.
And all the times when we lose hope,
Coz one day, it will all be fine.
We'll again be able to smile.-