दिल में एक कशिश लेकर जो पूछो हाल मेरा,
आईने की ओर देख कर लेना एक बार नाम मेरा.
आँखों में अपनी देख लेना दरिया उस पार से,
और माप लेना गेहराई अपनी मुस्कान से,
की क्या हस्र कर गया है नाम तेरा.
-
He is the Alchemist.
made my mediocrity to the one I'm....
Brought my inner self with respect in front of the mirror...
To view myself with the perspective of being loved.-
I wonder why the destination becomes the journey once you reach there..
The safarnama never ends.
U met that was the part of journey
It was like I have found me in destiny.
The part of me that was abondoned
Lead me to walk and wait as Whitney.
-
I want to be completed as half of me that's left have your gestures.
-
सुबह में झलकती है शाम कभी,
आंखों में तेरे एहतराम सभी।
जलती लौ का अलगाव सा,
बहती एक धारा में आराम कभी।
सूक्ष्म तु अनंत में बसा,
कभी बारिश बादल का साथ सही।
-
कभी- कभी किरदार कहानी के बीच ही खो जाते हैं कहीं,
और कहानी यह कह कर आगे बढ़ जाती है कि " एक बार की बात है, एक राजा था"।-
मोजिज़ा-ए- उल्फ़त में कुछ अर्थ नज़र नहीं आते,
कभी फ़कत इस राह में तुम नज़र नहीं आते,
तो कभी हम नज़र नहीं आते।-
Whenever I try to come across my multiple thoughts,
I found an astonishing world..where I was mature to let you go.. knowing that you were never by my side
And childish at same time... To hold you.. like my favourite toy!-
अनायास ही मिल जाते हैं रास्ते एक मोड़ के बाद,
तुम्हारा आना शायद ख़ुदा ने उस मोड़ के बाद लिखा है।-