Deepali Bandewar   (Deepali Bandewar)
257 Followers · 100 Following

read more
Joined 1 April 2020


read more
Joined 1 April 2020
6 FEB 2022 AT 17:04

पुष्पांजलि से श्रद्धांजलि तक का सफर
आपके ऊपर निर्भर करता हैं
आप अपनी ज़िन्दगी कैसी बना रहे ।


@ek_aavaj

-


22 JAN 2022 AT 19:30

.......

-


1 JAN 2022 AT 10:36

Happy new year 2😊22

पिछले बीते वक्त ने बहुत कुछ सिखाया .....
नये अनुभव , नये चेहरे ,नई पहचान , नया सफर ,कुछ नये बदलाव , कुछ सीख, कुछ प्रेरणा ,मिला नया मंजर , नये रास्ते , नया हौसला , औऱ नये सोच के साथ शुरुआत करते हैं इस नए साल की .........
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2😊22

@ek_aavaj

-


30 DEC 2021 AT 13:49

और बताओ हर काम को कल में टालने वालो
साल बीत गया ....
तुम्हारा कल ,आज भी आया या नहीं 😄😂

@ek_aavaj

-


24 DEC 2021 AT 18:07

"सोना" गर्म हुए बिना सोना नहीं बनता
"हीरा" तरासे बिना हीरा नहीं बनता
"दिया" आग की तपन सहे बिना दिया नही बनता
ठंडे तवे में कभी रोटी नहीं बन सकती
वैसे ही ........
Negative सोच वाले इंसान क़भी "positive" नही कर सकते
खुद पे भरोसा न रखने वाले लोग ,किसी को "हौसला"नही दे सकते
मन में कभी दो विचार एक समय में {नकारात्मक/सकारात्मक} नहीं रह सकते
वैसे ही मेहनत किया बिना "सफलता"नही मिल सकती ।


@ek_aavaj

-


22 DEC 2021 AT 14:29

कोई अपना हो तो
"आईना" जैसा रोये साथ तो हँसे साथ ..सच्चाई, बुराई और मुखोटा साफ़ झलका दे ..
कोई अपना हो तो
"पानी" जैसा कभी रुकने न दे ,रास्ता बनाकर आगे बढ़ना सिखाए...
कोई अपना हो तो
"आसमान" जैसा जहाँ जाए साथ हो चाहे दुनिया के किसी भी कोने में हो ...
कोई अपना हो तो
"हवाओं" जैसा हर साँस में अपना हो ...
कोई अपना हो तो
अपनी "परछाई" जैसा हमेशा साथ चले .......
कोई अपना हो तो
"मांझे" जैसा पतंग को एहमियत पता है मांझे की .....
कोई अपना हो तो
"हीरे" जैसा अलग की चमक हो......


@ek_aavaj

-


17 DEC 2021 AT 14:32

क्यों नही सिखाया जाता बच्चो को बड़ा सोचना
क्यो शुरुआत से छोटी सोच से घेर कर रखा जाता हैं
यदि है बड़े सपने तो क्यो परिस्थितियों का बहाना कर भूलने कहा जाता है
क्यों बच्चों की हौसलों से उड़ान भरकर उन्हें हिम्मत नही दी जाती ,
बच्चों को क्यों जितनी चादर उतने पैर पसारने कहा जाता हैं
उन्हें ये क्यों नही सीखाया जाता है
कि पैर चादर से बाहर जाएंगे तब ही तो चादर बड़ी की जाएगी
बच्चो को क्यों नौकरी करना सिखाया जाता हैं
क्यों नही सिखाया जाता उन्हें मालिक बनना ,
जब बचपन से सोच छोटी डाल दी जाती हैं
तो क्यों खुद को बहानो और परिस्थितियों के पीछे छुपाया जाता हैं
बच्चों को बड़ी सोच देकर
उन्हें आगे कुछ करने का जुनून क्यों नही जगाया जाता
क्यों नही सिखाया जाता उन्हें कामयाब लोगो से जलना नही
बल्कि आगे बढ़ना सीखा जाता
क्यों नही बताया जाता कि जब तक बड़ा सोचेंगे नही तब तक बड़ा करेंगे कैसे
क्यों नही सिखाया जाता बच्चों को बड़ा सोचना ।

ek_aavaj

-


12 DEC 2021 AT 11:56

ये ज़िन्दगी रेत की तरह है न जाने कब फिसल जाए
हवा की तरह ज़िन्दगी भी कब अपना रुख मोड़ जाए,
यू तो ज़िन्दगी उस सूरज की तरह हैं हर रोज नई मिलती हैं
क्या पता एक दिन सोए तो सवेरा ही न हो
ये जिंदगी रेत की तरह है न जाने कब फिसल जाए
पानी की तरह अपना रास्ता खुद बना और अपने रास्ते में निकल जा
आज कुछ कर जा अपने लिये अपने सपनो के लिये
यू ज़िन्दगी के पल ऐसे जया न कर
क्यों करते हो यू अपनी ख्वाहिशो का कत्ल
कुछ पल जी लिया जाए न खुद के लिये
ये ज़िंदगी रेत की तरह है न जाने कब फिसल जाए

@ek_aavaj

-


1 DEC 2021 AT 9:11

This thinking Makes a Person special .....


1. कभी हार न मानना ,
2. हारी हुई बाजी पलटना ,
3. और हारकर भी जीतना ।


@ek_aavaj

-


19 NOV 2021 AT 8:38

बुरे वक्त से गुजर रहे हैं
ये न सोचो गुजर जाएंगे ,
लड़ने की हिम्मत रखते हैं
गुजर जाने में अभी वक्त हैं ।

@ek_aavaj

-


Fetching Deepali Bandewar Quotes