किसी को अपना बनाना सौदा हो सकता हैं,
लेकिन किसी का हों जाना कोरा इश्क़ हैं।-
प्रतीक्षा इतनी भी नहीं होनी चाहिए कि मिलने का मोह ही समाप्त हो जाए...!
-
यूं समझो की मोहब्बत नहीं, तुम मेरी हसरत हो,
ख़ुदा से मांगी हुई एक रहमत हो।
माना पूरी नही होती हर मांगी हुई दुआ,
पर जाना, तुम मिलो तो इस ज़िंदगी से फुरसत हो।-
तुम इश्क़ करो और दर्द ना हो
मतलब December की रात हो और सर्द ना हो
🌸🤌🏻-
तुम कहते हो सब Normal है चलो माना....
लेकिन तुम्हारे सवाल, सवाल. मेरे सवाल कहां!
तुम्हारा गुस्सा, गुस्सा. मेरी नाराजगी कहां!
तुमने अपनी तरफ की सब सुनाई, लेकिन मेरी तरफ से जो है वो कहां!
मैंने कई बार पूछने की कोशिश की, कि आखिर मैं हूं कहां!
पर तुम्हारी नम आँखों का कारण हमेशा खुद को समझा,
इन सबके बीच तुम्हारी तरफ का प्यार कहां!
तुम्हारी चुप्पी पर मेरे सवाल, मेरी खामोशी पर तुम कहां!
तुम्हारे रूठने पर मेरा मनाना,
मेरी जरूरत पर सहारा कहां!
थक जाती हूं यार ख़ुद को strong दिखाते-दिखाते
मुझे मुझसे ज्यादा जानने का दावा करते हो
तो बताओ इन कहां में, मैं हूं कहां?
-
तुम्हारी थोड़ी तकलीफ मुझ संग बांट लो ना, साथ चलने के लिए मेरा हाथ थाम लो ना।
हमसफ़र नहीं तो कम से कम,
मुझे अपना अच्छा दोस्त ही मान लो ना, साथ चलने के लिए मेरा हाथ थाम लो ना ।-
कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़
किसी की आँखों में हम को भी इंतिज़ार दिखे !❤️-