Deepak Verma   (Deepak verma)
121 Followers · 59 Following

9 JAN 2023 AT 13:46

मेरी दीदी 💫
मेरी दीदी मेरी माँ जैसी, बचपन से जिन्होंने मुझे संम्हाला,
शिक्षा अनुशासन का गुण बतलाया,
जिनसे खाई मैंने डांट और मार,जो बने मेरी जीवन का आधार,
मम्मा पापा से दूर आपने हम भाइयों को संम्हला,
आपके सामने कितनी सब्जियाँ जलाई, चावल गिले,
काले हुए कुकर, कई बार जली कढाई😛,
फिर भी आपकी कोशीश रंग लाई,
याद तो होगा आपकोे, मैंनें जो लसिस चौलायी बनाई 😝।

-


9 JAN 2023 AT 13:38

तेरी ये सारी बेबाक मस्तियाँ,
तेरा हर बात पे यूँ फुल जाना,
तेरी वो मुश्कुराहटें, तेरी नाराजगिया,
दिल लूट जाती है मेरी हर दफा।

-


17 NOV 2022 AT 21:23

ये सादगी बहुत जचती है तुम पर,
उसपे छुपे राज से है सब बेखबर,
सादगी और मन की सुंदरता का भंडार है,
तुम्हरी खुबसुरती श्रृंगार नही, ये तो तुम्हारे संस्कार हैं,
मैंने कहा नही पहले लो आज कहता हूँ,
तुम बदलना न कभी खुद को ऐसे ही रहना तुम,
इस बदलती दुनिया मे अपने ही रंग मे ढलना तुम,
बढ़ते जाना इस दुनिया के साथ, पर भीड़ मे न खोना तुम,
जैसे हो वैसे रहना, अपनी सादगी न कभी खोना तुम,
ये शादगी बहुत जचती है तुमपर कभी न बदलना, ऐसे ही रहना तुम।

-


19 AUG 2022 AT 10:54

आपकी जीवन लीला अपरंपार है मोहन,
आपके जन्म की लीला, माता पिता का प्रेम दिखलाती है,
बचपन मे जो खेल है खेले मित्रों का प्रेम दिखलाती है,
यमुना जी को कालिया नाग से मुक्त कर शीतल उनका जल किया,
गोवर्धन पर्वत ऊँगली पर उठा, गोकुल का आपने उद्धार किया,
अपनी मुरली के मधुर तांन से, सबका मन पावन किया,

गोकुल की गलियों मे माखन लूटा, माखन चोर नाम कहाया,
यशोदा माँ ने जब देखी चोरी, ममता के प्रेम से उन्हे मनाया,
गोपियों संग राश रचाया,ग्वालों संग मिलकर गौ माता का प्रेम पाया,
सबको निस्वार्थ भाव और निश्चल प्रेम का पाठ पढ़ाया,
ओ मेरे गिरधर, मुरली मनोहर, कृष्ण कन्हैया, नटवर नागर,
सुदामा जैसो मित्र पायो, मीरा सी दरस की दीवानी,

कंस मामा का वध कर, मथुरा नगरी का उद्धार किया,
बरसो से कैद रही, माँ और बाबा को, अपने बेटे का प्यार दिया,
महाभारत के युद्ध मे अर्जुन को विश्वव्यापी गीता का ज्ञान दिया,
खुद उनके शार्थी बन, धर्म के युद्ध मे पांडवो का उद्धार किया,
कितना लिखूँ मोहन, आआपकी लीलाओं का मोहन,
ना उसका कोई पार है, आपकी शरणजो भी आया उसका हुआ उद्धार है।

-


16 AUG 2022 AT 21:07

आज फिर से बहुत प्यारी दांस्तान हुई,
आज हमारी बहुत समय बाद बात हुई,
हमेशा खुशीयाँ ही मिलती हैं
जब उनसे प्यारी बात होती हैं,
उनकी मुस्कुराहट सुन आज ये रात खाश हुई,
मन तो करता है, साथ रहूँ हमेशा,
पर मेरे नसीब मे यही तन्हाई की बरसात हुई,
वो खाश थी हमेशा खाश ही रहेगी,
चाहे मिले न मिले वो मुझे,
पर हर बार, हर दुवाओं मे मांगता रहूँगा उसे।

-


16 AUG 2022 AT 21:02

वो लांग गए समुद्र की सीमा,
पर्वत को जो उठा लिये भुजा मे,
पवन के वेग के साथ वो चलते,
दुस्ट दलन जिनसे है डरते ,
रोग दोष और कस्ट जिनसे दूर भागे,
हाथ गदा और काँधे जनेऊ धारे,
पवन पुत्र हैं, हैं वो राम दुलारे,
संयम और शक्ति जिनको साजे,
जिनके नाम का जगत मे डंका बाजे,
वो महावीर, मेरे हनुमत प्यारे।

-


10 JUN 2022 AT 22:58

माना उनकी हाईट छोटी है उनकी मुझसे,
पर उनका प्यार मुझसे भी उपर है,
वो लगती होगी सबको कम सी,
पर वो मेरे लिए सुपर से भी उपर है।

-


9 JUN 2022 AT 21:22

क्या अब मैं उतना खाश न रहा ?
क्या अब हमारे बीच का वो एहसास न रहा ?
क्यूँ बदले से लगते है जज्बात तुम्हारे?
क्या अब तुम्हारी जिंदगी मे मेरा खाश वजूद न रहा?
यूँ न बदलो खुद को, रिश्ते टूट जाते हैं,
रिश्ते टूटे अगर तो वो पीछे छुट जाते हैं,
और हम साथ रहे सदा यही दुआ की है,
हरपल मे एहसास है तुम्हारा जो मैंने महसूस की है।

-


1 JUN 2022 AT 20:31

मुझे जिंदगी के हर पल में तेरे साथ चलना है,
तू अगर दूर हुई मुझसे तो जैसे सांस अलग शरीर से,
तू रूठ जाती है जब मुझसे तब,
लगता है जैसे रूठी ये दुनिया मुझसे,

-


25 MAY 2022 AT 11:28

आये जिंदगी तुझे कोसना बंद किया हमने,
अब बहुत हुआ, बहुत लड़ा, अब जीतना है हमे।
लाखों बुसीबत आये चाहे, हिम्मत से है जितना हमे,
मुसीबतों से लड़कर खुश रहना सीख लिया हमनें,
जिंदगी! जा तुझे छोड़ दिया हमने।

-


Fetching Deepak Verma Quotes