Deepak Tiwari   (@ideepak.tiwari)
19 Followers · 13 Following

Teacher, writer
Joined 26 April 2018


Teacher, writer
Joined 26 April 2018
25 SEP 2022 AT 14:54

बेटी लिखना सीख रही है,
'अ' से 'अचार'
माँ टोकती है।
कहती है, लिखो
'अ' से 'अनाज'।

बेटी फिर पूछती है
'आ' से...
बेटी का जवाब आता है
'आमदनी'
अरे... रुको
लिखो
'आ' से 'आत्मसम्मान'
फिर दोनों दोहराते हैं
आत्मसम्मान!!

-


25 SEP 2022 AT 14:09

बेटी लिखना सीख रही है,
'अ' से 'अचार'
माँ टोकती है।
कहती है, लिखो
'अ' से 'अनाज'।

लड़की फिर पूछती है
'आ' से...?
बेटी का जवाब आता है
'आमदनी'
अरे... रुको
लिखो
'आ' से 'आत्मसम्मान'
फिर दोनों दोहराते हैं
आत्मसम्मान!!

-


25 SEP 2022 AT 13:57

_ deepak tiwari

-


19 JUN 2022 AT 12:25

पिता की थाली में आई रोटी,
पिता ने आधी दे दी।

पिता की जेब में आए सिक्के,
पिता ने आधे दे दिये।

फिर एक दिन दुःख आए,
पिता ने पूरे रख लिए।

जब दुःख बाँटने का समय आता है,
सारे पिता स्वार्थी हो जाते हैं।

#Father's_Day

-


24 OCT 2021 AT 21:53

यही फ़र्क है जनाब!

एक के चाँद देखने पर
करोड़ो पशुओं जान ली जाती है।

और एक तरफ चाँद देखकर
करोड़ो की लंबी उम्र की
कामना की जाती है।

#करवा_चौथ

-


15 OCT 2021 AT 22:28

【● रावण बनना भी कहां आसान है ●】

● रावण में अहंकार था
~ तो पश्चाताप भी था,

● रावण में वासना थी
~ तो संयम भी था,

● रावण में माँ सीता के अपहरण की ताकत थी
~ तो बिना सहमति परस्त्री को स्पर्श भी
न करने का संकल्प भी था,

● सीता जीवित मिली ये श्री राम की ही ताकत थी
~ पर पवित्र मिली ये रावण की भी मर्यादा थी,

● प्रभु श्रीराम, तुम्हारे युग का रावण अच्छा था
~ दस के दस चेहरे, सब " बाहर " रखता था

● महसूस किया है कभी, जलते हुए रावण का दुःख
~ जो सामने खड़ी भीड़ से, बारबार पूछ रहा था -
◆ तुम में से कोई राम है क्या?

-


26 SEP 2021 AT 20:26

(बेटियों को प्यार)

बिटिया ने कहा-
'चिड़िया उड़'
माँ ने कहा - उड़

बिटिया ने कहा-
'कोयल उड़'
माँ ने कहा - उड़

बिटिया ने कहा-
'बिटिया उड़'
माँ ने उंगली रोक ली,
डबडबायी आँखों से बिटिया को देखा
और उंगली आकाश की ओर उठा दी।
#DaughtersDay

-


22 SEP 2021 AT 8:40

Dear high school kids, learn:

1 public speaking
2 writing well
3 storytelling (see 1-2)
4 critical thinking (not cynicism)
5 personal finance
6 active listening (hear with eyes)
7 networking (trust and giving)
8 set little goals
9 make a own principle
10 to fight against entitlement

-


3 AUG 2021 AT 21:25

How to improve social skills:

1 say 'Thank you'
2 say 'Please'
3 listen without interrupting
4 do not brag
5 wait your turn
6 choose kind over clever
7 hold doors open longer
8 don't respond to negativity
9 talk less, but say more
10 show gratitude
11 forgive first
12 be humble

-


1 AUG 2021 AT 11:32

जिंदगी में दो चीजें जरूरी है~
शरीर के लिए 'सांस' !
आत्मा के लिए 'दोस्त' !

मित्रता दिवस की शुभकामनाएं !
मेरे दोस्त 💝

-


Fetching Deepak Tiwari Quotes