Deepak Soni   (-Deepak Soni✍)
5 Followers · 16 Following

Writer and Also A Song Whistler
Joined 31 January 2021


Writer and Also A Song Whistler
Joined 31 January 2021
6 JUL AT 14:07

कितना इंतजार है हमको उनसे मिलने का....
ये पूछा सितारों ने हमसे एक दफा...
और फरमाया हमने जितना इंतजार तुमको तुम्हारे चांद के दीदार का, उससे कहीं ज्यादा इंतजार हमें हमारे चांद से मिलने का

-


22 JUN AT 13:25

मुस्सरत के मारे झूम रहा था मैं कि आसमान में होगा बादलो से आमना समान मेरा।
और फिर क्या खबर थी सफर खत्म होने से पहले ही जिंदगी के आखिरी सफर से होगा सामना मेरा।

-


14 JUN AT 0:46

करती रही मैं इंतजार..हाँ करती रही में इंतज़ार रात भर सिर्फ उसके ही मेसेज का और वो..
और वो किसी और को इंतजार नहीं कराने कि खातिर कह गया मुझसे... बहुत थक गया हूं चलो कल बात करते है चाँद सितारों वाली..

-


24 MAR AT 22:55

आज कल वो दिल से नहीं कभी कभी खुद का मन बहलाने के लिए बात किया करते हैं,
हाँ वो हमसे बात तो करते है पर किसी ओर के हो जाने का अहसास भी कराते हैं...
आज कल वो दिल से नहीं सिर्फ मन बहलाने के लिए बात करते हैं..

-


8 MAR AT 23:14

लिखने लगा हूं मैं भी कुछ शायरी भरे ख़त इस उम्मीद मे...
के ना जाने कब कोई परिंदा ले जाए मेरा ख़त तुम्हारी खिड़की तक..

-


2 FEB AT 21:24

साथ उसका इस कदर था कि कभी खामोशी से नहीं हुआ था सामना मेरा..
छोड़ जाने के बाद उसके.. खामोशी से ही है अब प्यार मुझे

-


22 DEC 2024 AT 19:53

'गुड़' जैसी मीठी कहानियाँ तो 'झूठ' की बनती है साहेब....
कमबख्त.... बदनाम तो ये ज़ालिम 'सच' है जो हमेशा से 'कड़वा' ही रहा है

-


18 NOV 2024 AT 8:01

बहुत सुनसान है ये काली अंधेरी रात,
कुछ ख्वाबों का शोर करना है...
चलो ना कुछ ख़्वाब देखते हैं खुली आँखों से

-


29 SEP 2024 AT 16:59

मेरे हर सवाल का जवाब बन जाओ
मेरी जिंदगी का हर एक लफ़्ज़ बन जाओ,
जब सुननी है कोई प्रेम कथा तो क्यूं नहीं...
मैं तुम्हारा रांझा और तुम मेरी हीर बन जाओ
मेरे हर सवाल का जवाब बन जाओ...

-


21 JUL 2024 AT 0:30

I am Not Cute, I am Not Beautiful,
I am Not Intelligent, I am Not Perfect, But I am Not Fake..

-


Fetching Deepak Soni Quotes