कितना इंतजार है हमको उनसे मिलने का....
ये पूछा सितारों ने हमसे एक दफा...
और फरमाया हमने जितना इंतजार तुमको तुम्हारे चांद के दीदार का, उससे कहीं ज्यादा इंतजार हमें हमारे चांद से मिलने का-
मुस्सरत के मारे झूम रहा था मैं कि आसमान में होगा बादलो से आमना समान मेरा।
और फिर क्या खबर थी सफर खत्म होने से पहले ही जिंदगी के आखिरी सफर से होगा सामना मेरा।-
करती रही मैं इंतजार..हाँ करती रही में इंतज़ार रात भर सिर्फ उसके ही मेसेज का और वो..
और वो किसी और को इंतजार नहीं कराने कि खातिर कह गया मुझसे... बहुत थक गया हूं चलो कल बात करते है चाँद सितारों वाली..-
आज कल वो दिल से नहीं कभी कभी खुद का मन बहलाने के लिए बात किया करते हैं,
हाँ वो हमसे बात तो करते है पर किसी ओर के हो जाने का अहसास भी कराते हैं...
आज कल वो दिल से नहीं सिर्फ मन बहलाने के लिए बात करते हैं..-
लिखने लगा हूं मैं भी कुछ शायरी भरे ख़त इस उम्मीद मे...
के ना जाने कब कोई परिंदा ले जाए मेरा ख़त तुम्हारी खिड़की तक..-
साथ उसका इस कदर था कि कभी खामोशी से नहीं हुआ था सामना मेरा..
छोड़ जाने के बाद उसके.. खामोशी से ही है अब प्यार मुझे-
'गुड़' जैसी मीठी कहानियाँ तो 'झूठ' की बनती है साहेब....
कमबख्त.... बदनाम तो ये ज़ालिम 'सच' है जो हमेशा से 'कड़वा' ही रहा है-
बहुत सुनसान है ये काली अंधेरी रात,
कुछ ख्वाबों का शोर करना है...
चलो ना कुछ ख़्वाब देखते हैं खुली आँखों से-
मेरे हर सवाल का जवाब बन जाओ
मेरी जिंदगी का हर एक लफ़्ज़ बन जाओ,
जब सुननी है कोई प्रेम कथा तो क्यूं नहीं...
मैं तुम्हारा रांझा और तुम मेरी हीर बन जाओ
मेरे हर सवाल का जवाब बन जाओ...-
I am Not Cute, I am Not Beautiful,
I am Not Intelligent, I am Not Perfect, But I am Not Fake..-