वो कहते है जो मिला वो तुमसे बहोत खूब मिला
वो कहते है जो मिला वो तुमसे बहोत खूब मिला,
हमने कहा थोड़ा सब्र करो धीमा चलो सब पता चल जायेगा अब सारी जिंदगी उसी के साथ तो बितानी है।
-
Insta Id @dsp_u7
कोई Tea lover☕, तो कोई Gym lover💪..
कोई Music lover🎼, तो को... read more
तकलीफ जताने की मेरी फितरत नहीं,
मेरा खुश मिजाज़ रहना ही काफी है
लोगो को गुमहार करने के लिए।
-
बदली बदली सी तुम वही पुराना सा मैं
तेरे अल्फाजों मे मेरा ज़िक्र तक नहीं
और मेरे हर लफ्ज़ मे सिर्फ तुम...!!
-
मरने की चाह नहीं जीने का सलीका रखता हूं
ये जितनी तकलीफे है इनमें भी हंसते रहने का हुनर रखता हूं।-
जो था वो अब मैं रहा नही
लाख छुपा लूं मुखोटो से चहरा
लेकिन असली चहरा मां से छुपता नहीं
वो भी कहती है बेटा अब तू
पहले जैसा मुस्कुराता नहीं,
कत्ल तो हुआ है मेरे उस किरदार का
लेकिन गुनहगार को कोई सज़ा नहीं।-
In these depressing days take a few minutes for yourself, crack some jokes for yourself and make yourself laugh.
-
गुज़री जो जिंदगी वो अब यादे ही तो है
और ये यादे ही है जो अब याद आती नहीं
कितना भी चाह ले कोई किसी को मगर
वो हीर - रांझा ओर लेला - मजनू वाली
मिसाले अब दी जाती नहीं।-