DEEPAK SINGH RAWAT   (अल्फ़ाज)
19 Followers · 2 Following

Joined 14 March 2019


Joined 14 March 2019
30 AUG 2024 AT 17:02


समय और मित्र दोनो एक समान है
राम से लेकर कृष्ण तक
सबका जीवन समय व मित्रता के बिना अधुरा
इनकी अहमियत जानना जरूरी है
It's in our hand how we choose time, friend & friend circle.
Once they gone, they gone forever
ईमानदारी और विश्वास पर टिका हर पूल
समय की भट्टी में ही तप कर पकता है(महीने/साल महत्वपूर्ण नहीं वरन साथ मिलकर कितने प्रकार की परिस्थितियों का सामना करते हैं वह महत्वपूर्ण हैं )
इस समय की भट्टी से सफल हो कर निकला
हर रिश्ता अंततः पारस जैसी मित्रता मे ही परिणित होता है । in the last but not the least
विश्वास ऐसा की घने अंधेरे में भी
दीपक सा अकेला चमक सके ।।

-


2 FEB 2024 AT 16:56

जरा सी बौछार आई है
और तुम्हारा किला ढह गया,
तुम मुझसे दुआ न किया करो
तुम मुझसे कुछ कहा न करो ,
मैं समंदर हु,
तूफान लाना मिटाना आदत है मेरी
मेरी आदत से खैला न करो

-


13 SEP 2023 AT 0:10

You know, I know
I know. I know
But you don't know
What I know !!!

-


4 SEP 2023 AT 1:35

Once you know ,
Then you can better play the game
" l don't know !! "

-


7 MAY 2023 AT 22:52

दुनिया से अलग हुं, विचार में स्पष्ट हूं,
मोहजाल से स्वतंत्र हूं,
न भीड का हिस्सा हूं, न भीड का कारण हूं,
सबकी मंजिल में मददगार हूं पर
अपनी मंजिल का राही अकेला हूं,
सबके दुख का साथी बन अपने दुख को पीता हूं, सबको खुशियां दें अपने साथ गम लाता हूं,
है नशा सिर्फ डमरू वाले का ,
पग पग पिया विष मैनें भी, धर्म मार्ग पर सह रहा पिड़ा भी, समय आता रहा है अंधकार का पर दीपक अकेला लड़ता रहा है क्षत्रिय सा,
हर काली घटा के बीच ,
चमकता रहा है सुर्य सा
चमकता रहा है सुर्य सा।।

-


21 APR 2023 AT 22:41

in some situations your mind have to take time for get back to normal.
The moment you feel it, you meet real you once again & it takes very little time to recover from it.
But if you make the mistake of knowing that the mind needs time to calm down & get over from it.
This will harm you and your close ones. You will cause stress even without wanting to.

-


3 APR 2023 AT 23:38

परिपक्वता खामोशी का उपहार लेकर आती है

-


16 JAN 2023 AT 14:04

इश्क है, बेपनाह है,
हर पल में तेरा ही तो ख्याल है,
हर नजर में "शिव शम्भू" तेरा ही दीदार है,
मेरे हर मर्ज का बस तू ही तो एक ईलाज है,
तेरी चाहत में मर भी जाऊं बस,
केदार से बुलावे का ईन्तजार है ...

-


5 JAN 2023 AT 21:33

Want to Tell you something
You know,
You only know something.......

-


24 NOV 2022 AT 12:44

न दिल से न दिमाग से
समझ न आऊगा मैं,
जो कुछ पल
सफर में साथ चल सको तो,
बेहतर ईंसां नजर आऊगा मैं,
हो जाए अन्धेेरे का आभास तो,
" दीपक " सा चमकता नजर आंऊगा मैं ....

-


Fetching DEEPAK SINGH RAWAT Quotes