Deepak Singh   (दीपक)
335 Followers · 2 Following

मुझे पढ़ने वाले कहते हैं, मेरी रचना में मैं दिखता हूँ
Joined 29 October 2019


मुझे पढ़ने वाले कहते हैं, मेरी रचना में मैं दिखता हूँ
Joined 29 October 2019
4 FEB 2023 AT 0:51

तेरे
मैं कैसे साथ दूं तेरा
कदम थम जाए गर तेरे
थाम लूं हाथ मैं तेरा




-


4 FEB 2023 AT 0:32


धॅंस कर धरती को ध्वंस न कर
प्रकाश का नाश नृशंस न कर
तू सूरज है अंधियारे से लड़
बदनाम तू अपना वंश न कर




-


24 OCT 2022 AT 12:28

जो बुझता कहां कभी है
रौशनी से इसके
हुए रौशन यहां सभी है
लाए दीपावली की ज्योति
धन संपदा आरोग्यम
सब मंगल है घर जो तेरे
प्रभु राम की छवि है

-


20 SEP 2022 AT 0:05


खुश नहीं थी कल
कल संवारा आज
आज नहीं वो पल




-


19 SEP 2022 AT 11:28


पहले ही जता देते
हम अपने दिल का तुमको
हरगिज़ न पता देते





-


15 AUG 2022 AT 16:05


त्री भिन्न मनोरम रंग मिल बना
एक प्रणम्य प्रिय रंग तिरंगा
किंवदंती, अविनाशी, अलौकिक
उन्मुक्त हिंद का अंग तिरंगा

हे सार्वजनिक, शिरोधार्य ध्वजा,
हम शरणागत अन्तेवासी
तेरे छांव तले जब वीर चले,
करे‌ गर्व सकल भारतवासी




-


15 AUG 2022 AT 0:32

We are threads of different colours
but when we are woven together,
we create the most beautiful colour
combination known as Tricolour,
our own Tiranga.

Wish you a very very happy
76th Independence Day 🙏




-


4 JUL 2022 AT 19:22

इस बात को निकाल दे, तू तेरे खयालों से
चर्चा बड़े सपनों की, छोटे दिमाग वालों से






-


2 JUL 2022 AT 13:20

जो आपकी गलतियों पर भी वाह वाह कर रहे हैं
समझिए वो आपको धीरे धीरे तबाह कर रहे हैं !



-


19 MAY 2022 AT 11:42

कहां मज़ाक मस्ती अब कहां शरारते हैं
पुराने दोस्त भी अब सम्मान चाहते हैं



-


Fetching Deepak Singh Quotes