Deepak Singh   (✍✍ Deepak Singh)
96 Followers · 1 Following

Writing someone special...❤
Joined 9 July 2019


Writing someone special...❤
Joined 9 July 2019
17 HOURS AGO


मेरी ख्वाहिशो को तेरे होने का बहाना मिल जाये
वफा उम्र का कोई ठिकाना मिल जाये
ताउम्र हकीकत मे इंतजार ही मिला
झूठी तसल्ली से कोई किनारा ही मिल जाये ।

-


13 JUL AT 20:43

समझौते से बिखर गया ये रिश्ता
नासमझी मे एकतरफा इश्क ही बेहतर था।

-


13 JUL AT 17:40

तेरे इन ख्यालो का क्या करूँ
खुद से किये इन वादो का क्यू करूँ
तू तो बिछड गया मुझसे एक दिन अचानक
इंतजार मे ठहरी इन यादो का क्या करूँ।

-


13 JUL AT 6:33

क्यू हम तुमको इतना प्यार करने लगे गये
क्यू हकीकत से इंकार करने लगे गये
वफा की बाते रह गयी इंतजार मे
क्यू हम तुमको पंसद, खुद को नजरअंदाज करने लग गये।

-


12 JUL AT 9:40

अब ठहरा भी दो मोहब्बत को मेरी
क्यू मुझे इतना परेशान रखते हो
है नही मोहब्बत साफ मना कर दो
क्यूँ इंतजार मे इतना गुमराह करते हो।

-


10 JUL AT 19:13

कुछ पल की बारिश फिर थम जायेगी
इंतजार की आगोश मे आकर फिर रूक जायेगी
बयां होगा नही इस बार भी इश्क हमसे
फिर से एक ख्वाहिश दिल मे दबी रह जायेगी।

-


10 JUL AT 15:37

अब ठहर जाओ तुम मुझमे कहीं
मै थक गया हूँ तुम्हारे इंतजार मे चलते चलते ।

-


9 JUL AT 15:17

गुजरा कल सिर्फ याद आता है
कभी वापस नही आता।

-


8 JUL AT 23:07

मै खुद को तुझसे जुदा नही कर पाया
एक सच था जो कभी कह नही पाया
एक तरफा मोहब्बत मे बताने की कोशिश की थी
तू ही नासमझ निकला जो कभी समझ नही पाया।

-


8 JUL AT 16:32

एक ख्याल तेरा कभी जह्न से नही जा पाया
मै खुद को तुझसे कभी आजाद नही कर पाया
मोहब्बत सिर्फ मुझे थी तुमसे या तुम्हे भी थी मुझसे
ये सोच कर की मै कभी चैन से नही सो पाया
अचानक बिछड कर तुमने
मोहब्बत को कटघरे मे लाकर खडा कर दिया
जिसके इंतजार की सजा मे, मै कभी खुद से नही मिल पाया।

-


Fetching Deepak Singh Quotes