Deepak Singh   (✍✍ Deepak Singh)
92 Followers · 1 Following

Writing someone special...❤
Joined 9 July 2019


Writing someone special...❤
Joined 9 July 2019
25 MINUTES AGO

तेरी चाह मे खुद को भूला दिया
नजरो को ये कैसा सिला दिया
इंतजार मे आखे रोती तो है, बयां नही करती
ये हमने खुद को कैसे बना लिया।

-


17 HOURS AGO

कमरे का पंखा भी कह रहा..
आजा ये खेल खत्म करे
रोज रोज तमाशे का यहीं अंत करे।

-


22 HOURS AGO

खुद को ढूंढने निकला था, उनसे मुलाकात हो गई
मेरे उलझे सवालो मे, ना जाने कितनी रात खो गई
इत्तेफाक था फिर भी खुद को रोक रहा था
ना चाहते हुए भी, फिर भी उनसे मोहब्बत हो गई ।

-


YESTERDAY AT 10:20

बुरा नही हूँ गालिब, मेरी भी कुछ कहानी है
आँखो से बहता बस बेबसी का पानी है
एक उम्र गुजर रही है उनके इंतजार मे
ये दर्द नही, दी गई उनकी कुछ निशानी है।

-


10 MAY AT 18:08

तुम नये शख्स के साथ आगे बढ जाना
हमे पुरानी चीज़े बहोत पंसद है।

-


10 MAY AT 8:15

एक चेहरे की उम्र ने हमको जला दिया
जिसकी जवानी भी कभी चमका करती थी
पढते है आज वो किसी ओर के किस्से
जो कभी हमारे इश्क मे महका करती थी।

-


10 MAY AT 7:05

रात गुजर गयी मगर सवेरा नही था
वो हमसफ़र था मगर मेरा नही था ..

-


9 MAY AT 22:39

भूले भटके कभी, कोई पता ढूंढने आ जाओ
इंतजार मे, सही पते की राह मे बैठा हूँ मै।

-


9 MAY AT 22:05

इंतजार मे बेबसी का किनारा मिला हमको
अब वो शख्स, कहा दोबारा मिला हमको
तन्हाईयो मे सिमटती इन शामो को देखा है मैने
हर वक्त उसकी यादो का सहारा मिला हमको।

-


8 MAY AT 12:48

मै हर रोज खुद को तबाह कर रहा हूँ
मै जरा जरा सा हर रोज मर रहा हूँ
इंतजार मे फक्त अब ठिकाना कहा रहा
मै तुम्हे ढूंढने की कोशिश मे खुद को आवारा कर रहा हूँ ।

-


Fetching Deepak Singh Quotes