कोई एक बेहतर खास होता है
उसके चंद शब्दों का ये दिल मोहताज़ रहता है
जब किसी बजह से दुखाता है दिल वो,
फिर भी बो उम्रदराज़ सबसे खास होता है।
क्योंकि खास तो सबसे खास होता हैं।— % &-
Likhna mera shokh ..
jis cheez m sukoon mile bo jariya ....
.
Lover of mahakaal ... read more
वेर नु करो विसर्जन , प्रेम नु करो सर्जन, मन , वचन , काया थी जानता अजानता आपना दिल ने दुभावयु होइ तो आप ने मार अंतःकरन पूर्वक न मिच्छामि दुक्कडम
ॐ गणेशाय: नमः 🙏🏻-
"भरोसा - जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा"
खुद से ज्यादा भरोसा था तुम पर ,
पता नही था की तुम मेरे भरोसे का यूँ कत्ल कर दोगे ।
अच्छा खेल खेला तुमने मेरे भरोसे के साथ ,
चाह कर भी अब किसी पर भरोसा नही किया जाता।।-
बन्द आँखों से भी नज़र आते हो आप हमें ,
क्या इतना बेइंतेहा चाहते हो आप हमें।-
नाराज़गी तो बड़ी दूर की बात है ,
अब हमें तुमसे कोई उम्मीद भी नही है।-
सादा हूँ और महँगे ब्रांड्स पसन्द नही मुझको ,
मुझ पर तुम अपने पैसे जाया मत करना ।-
शौक था उड़ना आसमान में तो उड़ते रहे ,
फिर बन गई मजबूरी उड़ना तो भी उड़ते रहे ,
एक दिन जवाब दे चुके थे पंख हमारे उड़ते उड़ते
लौट आए घर अपने जब थक के चूर हो गए।-