रातें भी सपने लेकर आती हैं
और ख़्वाहिश देकर जाती है...-
EVERY SINGLE QUOTE IS MY ORIGINAL WRITING...SO BE ORIGINAL 🙏
IF YOU HAVE ANY P... read more
मंज़र तो वीरान पड़े है
तन्हा हम यूँ ही खड़े हैँ
मंजिलों की ओर अड़े हैं
जिंदगी की मेरे यही जड़ें हैं...
-
तल्ख़ तन्हा तिमिर सा तमगा हूँ मैं,
अश्क़ आशिक़ अल्फाज़ो सा अगला हूँ मैं.!
राह रातों रंगीन सा राहगीर हूँ मैं
आग आब आबरू सा आलमगीर हूँ मैं.!
नाम नीम निखार सा निराश हूँ मैं
इक़रार इबादत इश्क़ सा इख़लास हूँ मैं.!
ईंधन ईशान ईमान सा ईमाय हूँ मैं,
दया दाम दरख़्वास्त सा दीपक हूँ मैं..!-
हमसफ़र की ताक में हो,
अरे ! अकेले आगे बढ़ो,
मंजिल मिलते ही,
हमसफ़र आपकी ताक में होगा...-
"हर बात लफ्ज़ो से बयाँ की जाए
ऐसा जरूरी तो नही,
कुछ बाते बिना लफ्ज़ो के
भी सुनी जाए
तो कोई बात हो"...-
आप स्वतंत्रता दिवस मनाये या न मनाये
लेकिन तिरंगे झंडे को खरीदकर सड़को पर न फेंके
ये देश के ज़श्न का अपमान है...-
मेरा भी कितना याराना हैं ना मेरी मिट्टी से,
खेलता भी उसमे हूँ खाता भी उसमे हूँ,
कमाता भी उसमे हूँ जताता भी उसमे हूँ,
आखिर किसान हूँ आज़ादी भी उसको चूम के मानता हूँ..
..HAPPY INDIPANDACNE DAY 🙏🇮🇳-
बड़ी मुद्दतों बाद कोई अपना मिला था
लगता है ख़्वाहिशों के फेर में कहीं वो भी खो गया...-