तेरे इश्क ने साथिया मेरा हाल क्या कर दिया
-
Deepak Shren
(SARTHAK)
278 Followers · 29 Following
Student
Joined 23 April 2019
29 SEP 2020 AT 20:06
तुम्हे याद करते करते जाएगी रैन सारी
तुम ले गए हो अपने संग नींद भी हमारी-
1 SEP 2020 AT 12:12
सोना दिया सोनार को पायल बना दिया
लोहा दिया लोहार को हथौड़ा बना दिया
वोट दिया फकीर को कटोरा थमा दिया-
31 MAY 2020 AT 19:49
दिल में आग है ये कैसी तू लगा गया
मेरे अश्कों को भी रोना अब है अा गया-
5 JAN 2020 AT 19:55
दुख तो अपने ही देते हैं वरना गैरों को
कैसे पता की हमें तकलीफ किस बात से होती है😏-
14 DEC 2019 AT 12:06
ना चाहकर भी मेरे लब पर ये बात आ जाती है
ऐ चाँद सामने न आ किसी की याद आ जाती है-
1 DEC 2019 AT 9:52
पहले आयु में बड़े का सम्मान होता था
अब आय में बड़े का सम्मान होता है-